बिहार के नवगछिया में गंगा नदी ने विकराल रूप ले लिया है. बुधवार की रात में नवगछिया के गोपालपुर के सिमरिया से NH 31 को जाने वाली सड़क आजमाबाद के पास बाढ़ के पानी के दबाव के कारण कट गई. इससे 22 गांवों का संपर्क बाधित हो गया है. इसके लिए लोगों ने नाव को ही आवागमन का अपना जुगाड़ बनाया है, जबकि यह जोखिमपूर्ण है. लेकिन मजबूरी में लोगों ने इस तरीके को अपनाया है. सड़क कट जाने के कारण क्षेत्र के सिमरिया, पकड़ा, भीमदास टोला, आजमाबद, शेरमारी, चापर दियारा सहित 22 गांवों के लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसके अलावा करीब 30 फीट चौड़े कटान स्थल पर नाव के सहारे ही लोग आना-जाना कर रहे हैं और अपना वाहन भी इसी के सहारे लोग पार कर रहे हैं. इस सड़क का निर्माण सात करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कराया गया था.
ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य सड़क से 22 गांवों का संपर्क कट गया है. अब NH 31 जाने के लिए 10 किलोमीटर ज्यादा घूम कर जाना ही विकल्प था लेकिन अब वो सड़क भी कट गया है. वहीं सड़क कटने के बाद खेतों में पांच हजार एकड़ में लगी फसलें भी बर्बाद हो गई हैं. गांव के लोगों के लिए सुकठिया पंचायत के मुखिया अश्वनी आनंद ने नाव की व्यवस्था की है, उनका आरोप है कि सड़क कटने के बाद कोई अधिकारी गांव वालों का सुधि लेने नहीं आए हैं.
ग्रामीण धीरज कुमार ने कहा कि सड़क कटने से बहुत कष्ट हो रहा है क्योंकि कहीं आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. मुखिया के द्वारा अभी एक नाव दी गई है, वही आखिरी सहारा है. वहीं दूसरे ग्रामीण रामजी कुमार ने कहा कि आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है, NH 31 तक आवागमन करने के लिए नाव ही एक सहारा है.
ये भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश की 5000 राशन दुकानों पर पड़े ताले, गेहूं-चावल से लेकर यूरिया खाद तक की हुई किल्लत
सुकठिया बाजार पंचायत के मुखिया अश्विनी कुमार ने कहा कि ये सड़क मुख्य सड़क है. सिमरिया से NH 31 तक जाने के वाली ये सड़क पानी के रिसाव से धीरे-धीरे कट गई. इससे 10 से 15 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई है.
नवगछिया के SDM, उत्तम कुमार ने कहा कि सूचना मिली है कि गोपालपुर में ग्रामीण कार्य विभाग की एक सड़क है जो गंगा के पानी के प्रवाह से कट गई है. वहां विभाग के अभियंता और अंचल अधिकारी को जानकारी है. वहां के पकड़ा गांव के लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है. स्थानीय तौर पर वहां नाव की व्यवस्था की जा रही है. कटाव स्थल के दोनों तरह अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि लाल झंडा लगवा दें ताकि लोगों को पता चले की यहां सड़क में कटाव है.
(सुजीत कुमार की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today