Advertisement

Agriculture News: पेड़ लगाने और पानी बचाने के प्रयासों का हिस्सा बनें नागरिक: पीएम मोदी

क‍िसान तक Noida | Jul 30, 2023, 4:34 PM IST

मन की बात कार्यक्रम/ Mann Ki Baat updates, दिल्ली में बाढ़ का कहर/ Delhi flood news Live updates, टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी/Tomato Prices Hike, मॉनसून 2023 लेटेस्ट अपडेट/Monsoon Latest Update, बाढ़ का अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी, मंडियों में फसलों की खरीदारी, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी/rainfall forecast and warnings, एमएसपी/MSP पर खरीदारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना/PM-Kisan Yojana में आज क्या है नई बात, एपीडा/APEDA द्वारा फसलों का निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें/Agriculture News Update, आज का मौसम/Latest Weather News Update और खेती-किसानी/Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स/Live Updates-

खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी आज की बड़ी खबरें खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

,मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान समेत उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में दो अगस्त तक कहीं हल्की, कहीं मध्यम तो कहीं भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. मध्य भारत के छत्तीसगढ़, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ के क्षेत्र में अगले चार दिन भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. ऐसे में आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम/Latest Weather News, पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम/ PM Modi Mann Ki Baat updates, टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी/Tomato Prices Hike, दिल्ली में बाढ़ का कहर/ Delhi flood news LIVE updates, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-

4:29 PM(2 वर्ष पहले)

क्या है ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम? कब से कब तक होने हैं प्रोग्राम

Posted by :- vivek

देश में बीते एक साल से आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. यह महोत्सव देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में देशभर में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरूआत भी की गई है. राज्यों में इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को दी गई है. ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम में अमृत वाटिकाएं बनाई जानी हैं. इसमें 75 तरह के देसी पौधे लगाए जाने हैं. यह संख्या 75 से ज्यादा भी हो सकती है. यह कार्यक्रम नौ अगस्त से 15न अगस्त तक मनाया जाना है. 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

4:28 PM(2 वर्ष पहले)

बाढ़ से गन्ने की फसल को भारी नुकसान, जानें क्या हैं वैज्ञानिक सुझाव

Posted by :- vivek

बाढ़ के काऱण गन्ना फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. इसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर के लिब्बरेड़ी व इकबालपुर क्षेत्र और हरियाणा के यमुना नगर औऱ अंबाला सहित कई क्षेत्र शामिल हैं. इन सब इलाकों में 50 से 60 प्रतिशत गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है और बची हुई फसल में लाल सड़न रोग की आशंका अधिक रहती है. इसमें मुख्य रूप से देर से बोए गए गन्ने को बाढ़ और बारिश के कारण अधिक नुकसान हुआ है. इस तरह के नुकसान से बचने के लिए, किसानों को फरवरी में शरद ऋतु या वसंत ऋतु में गन्ना बोने का प्रयास करना चाहिए.
 पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक

4:26 PM(2 वर्ष पहले)

शलजम की ये किस्म उगाएं, शानदार मुनाफा कमाएं

Posted by :- vivek

शलगम को शलजम के नाम से भी जाना जाता है. शलजम एकल जड़ वाली एक सब्जी है, जिसका लोग फल के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं. इसे सब्जी और सलाद के रूप में खाया जाता है. मैदानी भागो में शलजम की फसल सर्दी के मौसम में तैयार की जाती है. शलगम की खेती इसकी जड़ों और पत्तों के लिए की जाती है. इसके पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं लेकिन स्वाद में कड़वे होते हैं इसलिए इन्हें उबालकर खाने की सलाह दी जाती है. अगर आप भी शलजम की खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत किस्म पर्पल टॉप वाईट ग्लोब (PTWG) का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से शलजम के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

4:24 PM(2 वर्ष पहले)

कटहल की ये 5 किस्में देंगी बंपर मुनाफा

Posted by :- vivek

इस साल मॉनसून में बारिश के खराब रुख के कारण कई इलाकों में खेत बिल्कुल खाली पड़े हैं. किसान चाहें तो इन खेतों में सालों साल आमदनी कमाने वाली मशीन लगा सकते हैं. हम बात कर रहें कटहल की. जिसकी मांग देश-विदेश में बनी रहती है. कटहल को कच्चा और पका दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. देश में कटहल की बड़े पैमाने पर खेती होती है. इतनी बड़ी संख्या में खेती और उत्पादन के कारण ही दुनियाभर में इसका डिमांड और निर्यात भी बढ़ता जा रहा है. कटहल को विश्व का सबसे बड़ा फल भी कहते हैं. कटहल का इस्तेमाल फल और सब्जी दोनों के रूप में किया जाता है.
 पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

4:23 PM(2 वर्ष पहले)

देश की 24 में से तीन मार्केट में इतना सस्ता बिक रहा है अंडा

Posted by :- vivek

नेशनल ऐग कोआर्डिनेशन कमेटी (एनईसीसी) की मानें तो देश की 24 बड़ी ऐग मार्केट में रोजाना अंडों का थोक कारोबार होता है. ये वो मंडियां हैं जहां से देश के दूसरे राज्यों और शहरों को भी अंडा सप्लाई होता है. आज इन्हीं में से तीन ऐसी मंडियां हैं जहां देश का सबसे सस्ता अंडा बिक रहा है. बीते करीब एक महीने से तीनों ही बाजार में अंडा सस्ता बना हुआ है. अंडे के रेट वहां आ गए हैं जहां से पोल्ट्री  फार्मर को अंडे की लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है. लागत तो छोड़िए अंडे के रेट लागत से बहुत नीचे चले गए हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

3:15 PM(2 वर्ष पहले)

लंबे इंतजार के बाद बिहार के कई जिलों में हुई भारी बारिश

Posted by :- vivek

बिहार में लंबे इंतजार के बाद सूबे के कई जिलों में जमकर बरसे मेघ राज. वहीं मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में औरंगाबाद जिले में सबसे अधिक 150 mm बारिश हुई. वहीं गया जिला में सबसे कम 15मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही रविवार को दोपहर में राजधानी पटना में हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली. वहीं आसमान में बादलों की चहलक़दमी जारी है. इसके साथ ही पटना जिले के कई स्थानों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई है.

2:04 PM(2 वर्ष पहले)

पेड़ लगाने और पानी बचाने के प्रयासों का हिस्सा बनें नागरिक: पीएम मोदी

Posted by :- vivek

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए देश के विभिन्न इलाकों में हो रहे जल संरक्षण के प्रयासों का जिक्र किया और देशवासियों से इन अभियानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. आकाशवाणी पर प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 103वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए मोदी ने सावन के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस वजह से देश के ज्योर्तिलिंगों में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ भी हो रही है.

1:09 PM(2 वर्ष पहले)

बिहार के कई जिलों में पांच अगस्त तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Posted by :- vivek

बिहार राज्य के लोग लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. वहीं रविवार की सुबह कैमूर जिले में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार 5 अगस्त तक राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में मॉनसून सक्रिय रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत सभी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात की संभावना है. इस दौरान किशनगंज, अररिया, सुपौल, जमुई व रोहतास जिले में भारी वर्षा की चेतावनी जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार गंगेय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा पर बने चक्रवाती परिसंचरण के साथ निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मॉनसून द्रोणी रेखा गंगानगर, रोहतक, लखनऊ से होते हुए गया जिले से होकर गुजर रही है.

12:46 PM(2 वर्ष पहले)

भोजपत्र क्या होता है, जिसकी PM मोदी ने की खूब तारीफ

Posted by :- vivek

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई यानी आज रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 103वें एपिसोड को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बाढ़ और प्राकृतिक आपदा, जल संरक्षण, वृक्षारोपण रोपण, भोजपत्र और ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. भोजपत्र का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भोजपत्र हमारी सांस्कृतिक धरोहर रहा है. प्राचीन काल से हमारे शास्त्र और ग्रंथ, इन्हीं भोजपत्रों पर सहेजे जाते रहे हैं. महाभारत भी इसी भोजपत्र पर लिखा गया था. उत्तराखंड की महिलाएं भोजपत्र से, बेहद ही सुंदर-सुंदर कलाकृतियां और स्मृति चिन्ह बना रही हैं. यह उनकी आजीविका का साधन बन सकता है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं आखिर ‘भोजपत्र’ क्या है? इसके अलावा ‘भोजपत्र’ को लेकर पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान क्या कुछ कहा है- 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

11:42 AM(2 वर्ष पहले)

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेकर हम ‘पंच प्राणों’ को पूरा करने की लेंगे शपथ-पीएम मोदी

Posted by :- vivek

"मैंने पिछले साल लाल किले से अगले 25 वर्षों के अमृतकाल के लिए ‘पंच प्राण’ की बात की थी. ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेकर हम इन ‘पंच प्राणों’ को पूरा करने की शपथ भी लेंगे. आप सभी, देश की पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी को http://yuva.gov.in पर जरुर upload करें." -पीएम मोदी 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक

11:30 AM(2 वर्ष पहले)

भोजपत्र कलाकृति बना महिलाओं के रोजगार का जरिया- पीएम मोदी

Posted by :- vivek

"मेरे प्यारे देशवासियों, देवभूमि उत्तराखंड की कुछ माताओं और बहनों ने जो पत्र मुझे लिखे हैं, वो भावुक कर देने वाले हैं. उन्होंने अपने बेटे को, अपने भाई को, खूब सारा आशीर्वाद दिया है. उन्होंने लिखा है कि – ‘उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी, कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर रहा ‘भोजपत्र’, उनकी आजीविका का, साधन, बन सकता है.आप सोच रहे होंगे कि यह पूरा माजरा है क्या ? साथियों, मुझे यह पत्र लिखे हैं चमोली जिले की नीती-माणा घाटी की महिलाओं ने | ये वो महिलाएं हैं, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में मुझे भोजपत्र पर एक अनूठी कलाकृति भेंट की थी. यह उपहार पाकर मैं भी बहुत अभिभूत हो गया. आखिर, हमारे यहाँ प्राचीन काल से हमारे शास्त्र और ग्रंथ, इन्हीं भोजपत्रों पर सहेजे जाते रहे हैं. महाभारत भी तो इसी भोजपत्र पर लिखा गया था. आज, देवभूमि की ये महिलाएं, इस भोजपत्र से, बेहद ही सुंदर-सुंदर कलाकृतियाँ और स्मृति चिन्ह बना रही हैं. आज, भोजपत्र के उत्पादों को यहाँ आने वाले तीर्थयात्री काफी पसंद कर रहे हैं और इसे अच्छे दामों पर खरीद भी रहे हैं. भोजपत्र की यह प्राचीन विरासत, उत्तराखंड की महिलाओं के जीवन में खुशहाली के नए-नए रंग भर रही है.मुझे यह जानकर भी खुशी हुई है कि भोजपत्र से नए-नए Product बनाने के लिए राज्य सरकार, महिलाओं को Training भी दे रही है."- पीएम मोदी 

11:14 AM(2 वर्ष पहले)

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने लोगों से जल संरक्षण और वृक्षारोपण करने की अपील की

Posted by :- vivek

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने में हमारे सामर्थ्य और संसाधनों की भूमिका बड़ी होती है, लेकिन इसके साथ ही, हमारी संवेदनशीलता और एक दूसरे का हाथ थामने की भावना, उतनी ही अहम होती है. सर्वजन हिताय की यही भावना भारत की पहचान भी है और भारत की ताकत भी है. साथियों, बारिश का यही समय ‘वृक्षारोपण’ और ‘जल संरक्षण’ के लिए भी उतना ही जरूरी होता है. आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के दौरान बने 60 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों में भी रौनक बढ़ गई है. अभी 50 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों को बनाने का काम चल भी रहा है. हमारे देशवासी पूरी जागरूकता और जिम्मेदारी के साथ ‘जल संरक्षण’ के लिए नए-नए प्रयास कर रहे हैं.

11:06 AM(2 वर्ष पहले)

बाढ़ के कारण लोगों को हुई भारी परेशानी: पीएम मोदी

Posted by :- vivek

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मॉनसून के दौरान देश के कई राज्यों ने बाढ़ का सामना किया. लेकिन हमने एक बार फिर से अपनी साहस और संकल्प का परिचय दिया है. बाढ़ और प्राकृतिक आपदों से लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और सेना के जवानों ने अद्भुत काम किया है.
 
 

10:31 AM(2 वर्ष पहले)

Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 103वां एपिसोड आज

Posted by :- vivek

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 जुलाई को एक बार फिर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करने वाले हैं. मालूम हो कि पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम का यह 103वां एपिसोड है. सुबह 11 बजे प्रोग्राम को टेलीकास्ट किया जाएगा. 18 जून को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 102 एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था. वहीं, अप्रैल में 100वां एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था. गौरतलब है कि मन की बात के 100वें एपिसोड से पहले कराए गए आईआईएम के सर्वे में पाया गया कि मन की बात 100 करोड़ श्रोताओं तक पहुंच गई है. इस कार्यक्रम को 23 करोड़ लोगों ने नियमित रूप से सुना है. जबकि इसके बारे में देश के 98 फीसद लोग जानते हैं. यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर-राजनीतिक होता है. 

9:13 AM(2 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम?

Posted by :- vivek

मध्य प्रदेश में मॉनसून कहीं कम तो कहीं ज्यादा सक्रिय नजर आ रहा है. शनिवार को भी कई जिलों में मानसूनी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आज और कल प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. जिन जिलों में आज और कल भारी बारिश का अनुमान है इनमें सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी,पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल हैं.

9:13 AM(2 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?

Posted by :- vivek

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आज हरिद्वार, देहरादून, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़,बागेश्वर, टिहरी, उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रपुर और अल्मोड़ा में बारिश का अनुमान है. वहीं अगले दो-तीन दिनों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

8:46 AM(2 वर्ष पहले)

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

Posted by :- vivek

दिल्ली में शनिवार को बारिश की वजह से तापमान में तीन डिग्री की गिरावट हुई. उमस से भी कुछ राहत मिली. आज भी हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं, अगले सप्ताह तेज बारिश की संभावना नहीं है और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. तापमान 35 डिग्री से अधिक पहुंच जाएगा.

8:32 AM(2 वर्ष पहले)

अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम

Posted by :- vivek

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश होने की संभावना है.

8:11 AM(2 वर्ष पहले)

तेलंगाना के भद्राचलम में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गोदावरी नदी

Posted by :- vivek
8:10 AM(2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जंगल में चार साल की बाघिन की मौत

Posted by :- vivek

पीटीआई की रिपोट के मुताबिक, महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के जंगलों में शनिवार को एक नर्सरी में चार वर्षीय बाघिन मृत पाई गई. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बाघिन का शव चंद्रपुर सर्कल के बल्लारपुर वन रेंज के तहत कलमना में सामाजिक वानिकी नर्सरी में मिला था.