scorecardresearch
Covid Updates: देश में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट के 1226 केस मिले, कर्नाटक में सबसे अधिक तादाद 

Covid Updates: देश में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट के 1226 केस मिले, कर्नाटक में सबसे अधिक तादाद 

गुरुवार को INSACOG के अनुसार, देश में अब तक COVID-19 सब-वेरिएंट JN.1 के कुल 1,226 मामले सामने आए हैं, जिनमें कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अब तक के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) की ओर से जुटाए गए आंकड़ों से पता चला है कि 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने वेरिएंट की मौजूदकी का पता लगाया है. वहीं कर्नाटक में JN.1 सब-वेरिएंट के 234 सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं,

advertisement
कोरोना के नए वेरिएंट के अब तक कितने मामले सामने आए कोरोना के नए वेरिएंट के अब तक कितने मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में एक दिन में कोविड​​-19 के 305 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,439 हो गई है. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान तीन मौतें हुई हैं - महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात से एक-एक. 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन नए वेरिएंट के सामने आने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले बढ़ने लगे.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 5 दिसंबर के बाद, 31 दिसंबर को एक दिन में अधिकतम 841 नए मामले सामने आए, जो मई 2021 में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत है. कुल सक्रिय मामलों में से लगभग 92 प्रतिशत लोग घरेलू अलगाव के तहत ठीक हो रहे हैं. आधिकारिक सूत्र ने कहा, "वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि JN.1 वेरिएंट न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि कर रहा है और न ही अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु दर में वृद्धि कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, न‍िर्यात बंदी ने क‍िया बेहाल

कोविड​​-19से अब तक कितने लोगों की हुई मौत 

भारत ने पूर्व में कोविड-19 की तीन लहरें देखी हैं, जिसमें अप्रैल-जून 2021 के दौरान डेल्टा लहर के दौरान दैनिक नए मामलों और मौतों की सबसे अधिक घटनाएं दर्ज की गईं. सबसे अधिक 7 मई, 2021 को 414,188 नए मामले और 3915 मौतें दर्ज की गईं. 2020 की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से, देश भर में लगभग चार वर्षों में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 5.3 लाख से अधिक मौतें हुई हैं. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है. वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

COVID JN.1 वेरिएंट कितने नए मामले सामने आए 

गुरुवार को INSACOG के अनुसार, देश में अब तक COVID-19 सब-वेरिएंट JN.1 के कुल 1,226 मामले सामने आए हैं, जिनमें कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अब तक के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) की ओर से जुटाए गए आंकड़ों से पता चला है कि 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने वेरिएंट की मौजूदकी का पता लगाया है. कर्नाटक में JN.1 सब-वेरिएंट के 234 मामले पाए गए हैं, इसके बाद आंध्र प्रदेश (189), महाराष्ट्र (170), केरल (156), पश्चिम बंगाल (96), गोवा (90), तमिलनाडु (88) और गुजरात (76) में मामले मिले हैं.

पीटीआई द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में 37 जेएन.1 मामले, तेलंगाना में 32, छत्तीसगढ़ में 25, दिल्ली में 16, उत्तर प्रदेश में 7, हरियाणा में पांच, ओडिशा में तीन और उत्तराखंड और नागालैंड में एक-एक मामला दर्ज किया गया. देश में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि और जेएन.1 वेरिएंट का पता चलने के बीच केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगातार निगरानी बनाए रखने को कहा है.

ये भी पढ़ें: Turmeric Cultivation: हल्दी की फसल के लिए जानलेवा है थ्रिप्स कीट, किसान ऐसे करें बचाव