
UP के झांसी में कृषि मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कई अनोखे और विशेष कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस मेले में बहुत से नए और कुछ समय से साथ खो गए कृषि उपज भी देखने को मिले.

झांसी मेले में सब्जी उपजा रहे किसानों ने चुकंदर की कई विशेष किस्में पेश कीं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. चुकुंदर की कई तरह की किस्में देखकर आम जन हैरत में पड़े हुए दिखाई दिए.

देश में मोटे अनाजों की खेती को बढ़ाने का काम जोरों पर है. किसान मेले में मिलेट्स की महिमा भी खूब दिखी ये स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना. इसमें मिलेट्स को विशेष तरीके से प्रस्तुत किया गया.

झांसी में चल रहे किसान मेले में भूली बिसरी कंद वर्ग की सब्जियों की खेती कर रहे किसान भी जुटे. जिन्होंने कई भूला दिए कंदों को मेले में प्रदर्शित किया. इस स्टॉल में भी लोगों ने खूब रुचि दिखाई.

झांसी किसान मेले में हल्दी और अदरक की भी कई किस्में भी दिखाई दी. बुंदेलखंड को हल्दी और अदरक की खेती के लिए जाना जाता है. मेले में हल्दी की अनूठी किस्में भी किसानों की ओर से प्रदर्शित की गईं.

पान के शौकीन लोगों के लिए भी इस किसान मेले में स्टॉल दिखे. तीन किस्म के पान भी बुंदेलखंड के किसान उपजाते हैं जिसका जलवा दिखा किसान मेले में.

बेर को बुंदेलखंड के किसानों के लिए वरदान माना जाता है. वहीं एप्पल बेर बुंदेलखंड में अपनी मिठास बिखेरने लगा है. मेले में बेर का भी प्रदर्शन हुआ. लोगों ने इस स्टॉल को भी खूब पसंद किया.

युवा किसानों के लिए फूलों की खेती बुंदेलखंड में मुनाफे का सौदा बन रही है. झांसी मेले में युवा किसानों की तरफ से कई किस्माें के फूलों का भी प्रदर्शन किया गया. फूल को पसंद करने वाले लोगों ने इस स्टॉल को देख आकर्षित हुए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today