राजस्थान में शाहपुर जिले के जहाजपुर नगर में बहने वाली नागदी नदी का रास्ता बंद करने के विरोध में एक किसान अनूठा विरोध प्रदर्शन कर रहा है. किसान ने अपनी गाय-भैंसों के साथ अनशन किया है.
दरअसल, जहाजपुर एसडीएम कार्यालय के सामने किसान 19 मवेशियों के साथ आमरण अनशन पर बैठा है. इस किसान की कृषि भूमि नागदी नदी के किनारे ही है. किसान ने अपनी मांगों को लेकर अनशन किया है.
पशुओं के साथ अनशन पर बैठने वाले किसान दिनेश प्रजापत ने बताया कि पिछले पांच सालों से वह इस मामले को लेकर पालिका कर्मचारी और कई अधिकारियों को अवगत करा चुका है, लेकिन पिछले 5 सालों से उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
किसान ने बताया कि खातेदारी, कृषि भूमि पर नगर पालिका द्वारा मलवा डाल दिया गया जिसके बाद उसने कई बार अधिकारियों को अवगत भी कराया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर अपने 19 मवेशियों के साथ उपखंड कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गया.
वहीं नगर पालिका के मलवा डालने से आम रास्ता भी बंद हो गया है और नगर पालिका के गंदे पानी के नाले को भी उसके खेत में छोड़ दिया गया है जिससे वह अपनी खातेदारी कृषि भूमि पर ना तो जा सकता है और ना ही आ सकता है.
किसान ने बताया कि जब तक उसकी मांगी पूरी नहीं होती तब तक वह अपने 19 मवेशियों के साथ उपखंड कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठा रहेगा. चाहे इस आमरण अनशन में उसकी या उसके मवेशियों की जान की क्यों न चली जाए. कार्यवाही नहीं होने तक वह आमरण अनशन पर बैठा रहेगा.
किसान के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन की चर्चा चारों ओर हो रही है. इसमें खास बात ये है कि अभी तक इंसानों को ही अनशन या विरोध प्रदर्शन करते देखा जाता है. लेकिन भीलवाड़ा के इस किसान ने अपनी गाय, भैंस और बछड़ों के साथ अनशन शुरू किया है. इनकी मांग भी अनोखी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today