आलू के दाम में भारी उछाल, 50 रुपये किलो हुआ रिटेल प्राइस, जानिए आलू के सबसे बड़े उत्पादक यूपी की मंडियों का हाल

आलू के दाम में भारी उछाल, 50 रुपये किलो हुआ रिटेल प्राइस, जानिए आलू के सबसे बड़े उत्पादक यूपी की मंडियों का हाल

आलू के दाम में भारी उछाल जारी है. रिटेल प्राइस की बात करें तो 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है. ऐसे में आइए जानते हैं आलू के सबसे बड़े उत्पादक राज्य के मंडियों में कितना है आलू का मंडी भाव.

Advertisement
आलू के दाम में भारी उछाल, 50 रुपये किलो हुआ रिटेल प्राइस, जानिए आलू के सबसे बड़े उत्पादक यूपी की मंडियों का हालआलू का मंडी भाव

देश में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक चीज सस्ती होती है तो दूसरी चीजें महंगी हो जाती हैं.  वहीं, बात करें सब्जी के राजा आलू की तो देश के प्रमुख कृषि मंडियों में नए आलू की आवक के साथ ही दाम में भारी उछाल देखा जा रहा है. इसके अलावा आलू के रिटेल प्राइस की बात करें तो कई जगहों पर फिलहाल 50 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. नए आलू  के बंपर आवक के चलते पुराने आलू की कीमत घट गई है. ऐसे में आइए जानते हैं आलू के प्रमुख उत्पादक राज्य यूपी सहित अन्य राज्यों के मंडियों का क्या है हाल. 

यूपी के मंडियों में आलू का भाव

अनाज मंडी न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
ललितपुर 2170 2250 2200
लखनऊ 2140 2240 2190
अजुहा 2060 2200 2130
उन्नाव 2075 2175 2125
हरदोई 2100 2150 2130
सिकंदराराऊ 1480 1650 1590
जालौन 2800 3000 2900
शाहगंज 2100 2200 2150
झांसी 2050 2165 2110
छिबरामऊ 1850 2000 1930

अन्य राज्य के मंडियों का भाव

अनाज मंडी न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
इंदौर (मध्य प्रदेश) 1863 2938 2938
पेटलावद (मध्य प्रदेश) 1200 1800 1474
सबलगढ़ (मध्य प्रदेश) 550 2000 1400
चुरू (राजस्थान) 2000 2200 2100
जोधपुर (राजस्थान) 1000 2500 1700
जलेश्वर (ओडिशा) 2400 2800 2600
साहिदनगर (ओडिशा) 2700  2900 2800
बौध (ओडिशा) 2700 4000 3000
POST A COMMENT