Onion Price: देश की इ‍न मंडियों में आसमान छू रहीं प्‍याज की कीमतें, देखें ताजा भाव

Onion Price: देश की इ‍न मंडियों में आसमान छू रहीं प्‍याज की कीमतें, देखें ताजा भाव

Onion Mandi Rates: देश के दक्षिणी राज्यों की मंडियों में प्‍याज के दाम आसमान छू रहे हैं. केरल की कुरुपंथुरा मंडी में प्याज का भाव 7000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, जबकि कालीकट, एत्तुमनूर और मन्‍नार मंडियों में भी 6000 रुपये से ऊपर रेट दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
Onion Price: देश की इ‍न मंडियों में आसमान छू रहीं प्‍याज की कीमतें, देखें ताजा भावOnion Price प्‍याज का मंडी भाव. (फाइल फोटो)

देशभर में किसान कई महीनों से प्‍याज की कीमतों को लेकर नाराजगी जता रहे हैं. लंबे समय के बाद उन्‍हें थोड़ी राहत मिली और कुछ जगहों पर प्‍याज के भाव में बढ़ाेतरी देखी गई है. वहीं, देश के दक्षिणी राज्‍यों में कीमतें ठीक स्थिति‍ में पहुंच गई है. वहीं, केरल की कई म‍ंंडियों में भाव बहुत ऊपर जाते हुए 8000 रुपये प्रति क्विंटल यानी 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. एगमार्कनेट पोर्टल पर उपलब्‍ध आंकड़ों के मुताबिक, 25 जुलाई 2025 को दक्षिण भारत की प्रमुख मंडियों में प्याज के दामों में भारी अंतर देखा गया. केरल की मंडियों में कीमतें सबसे ज्यादा रहीं, जहां कुरुप्पंथुरा (कोट्टायम) में प्याज का मॉडल रेट 7000 रुपये, कोट्टायम में 5800 रुपये, एत्तुमनूर में 5400 रुपये और चेंगन्नूर (अलप्पुझा) में 5800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. मन्नार मंडी में यह भाव 6200 रुपये तक पहुंच गया.

तेलंगाना की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी (जिला) वैरायटी (ग्रेड) न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
हैदराबाद (गुडिमल्कापुर) 1st Sort, FAQ 500 2000 1400
हैदराबाद (महबूब मैंशन) 1st Sort, FAQ 1500 1800 1600
हैदराबाद (महबूब मैंशन) 1st Sort, Non-FAQ 300 1000 800
हैदराबाद (महबूब मैंशन) 2nd Sort, FAQ 1200 1400 1300
हैदराबाद (महबूब मैंशन) 2nd Sort, Non-FAQ 300 1000 700
रंगारेड्डी (मेहंदीपट्टनम - रैतू बाजार) 1st Sort, FAQ 2200 2200 2200
रंगारेड्डी (मेहंदीपट्टनम - रैतू बाजार) 1st Sort, Non-FAQ 2200 2200 2200

तेलंगाना की बात करें तो महबूब मैंशन (हैदराबाद) में 1st सॉर्ट FAQ प्याज 1600 रुपये, 2nd सॉर्ट 1300 रुपये और नॉन-FAQ प्याज 800-700 रुपये तक बिका. जबकि रंगारेड्डी के मेहदीपट्टनम रैतू बाजार में FAQ और नॉन-FAQ दोनों का भाव 2200 रुपये रहा. 

कर्नाटक की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी (जिला) वैरायटी (ग्रेड) न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
चिकमंगलूर अन्य, लोकल 2086 2286 2186
कोलार (चिंतामणि) प्याज, लोकल 1400 1600 1500
दावणगेरे प्याज, लोकल 500 2300 1500
शिवमोगा प्याज, लोकल 2000 2800 2400

कर्नाटक में कीमतों में विविधता दिखी. शिमोगा में प्याज 2400 रुपये, चिकमंगलूर में 2186 रुपये, जबकि दावणगेरे में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 2300 रुपये तक रहा. चिंतामणि (कोलार) में रेट 1500 रुपये पर स्थिर रहा. 

केरल की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी (जिला) वैरायटी (ग्रेड) न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
कोट्टायम (अथीरम्पुझा) प्याज, FAQ 4800 5000 4900
तिरुवनंतपुरम (चाला) बड़ा प्याज, FAQ 2600 3000 2800
तिरुवनंतपुरम (चाला) प्याज, FAQ 6000 7000 6000
अलाप्पुझा (चेंगन्नूर) छोटा प्याज, FAQ 5500 6000 5800
कोट्टायम (एट्टुमनूर) प्याज, FAQ 5200 5900 5400
कोझीकोड (कल्लाची) अन्य, Non-FAQ 5800 6200 6000
पालक्काड (कोडुवायूर) छोटा प्याज, FAQ 4500 4900 4700
कोट्टायम प्याज, FAQ 5200 6000 5800
अलाप्पुझा (मंनार) छोटा प्याज, FAQ 6000 6300 6200
कोट्टायम (कुरुप्पंथुरा) प्याज, FAQ 6400 8000 7000
कन्नूर (थलसेरी) 1st Sort, FAQ 2200 2400 2300

तमिलनाडु की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी (जिला) वैरायटी (ग्रेड) न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
सलेम (अम्मापेट - उजावर संधई) बेल्लारी, लोकल 3200 3600 3600
चेंगलपट्टू (गुडुवांचेरी - उजावर संधई) बेल्लारी, लोकल 2500 3000 3000
कृष्णगिरि (होसूर - उजावर संधई) बेल्लारी, लोकल 2500 3000 3000
कोयंबटूर (कुरिची - उजावर संधई) बेल्लारी, लोकल 2400 2600 2600
चेंगलपट्टू (मधुरांतगम - उजावर संधई) बेल्लारी, लोकल 4000 4500 4500
धर्मपुरी (पालाकोड - उजावर संधई) बेल्लारी, लोकल 3000 3400 3400
मदुरै (पालंगनाथम - उजावर संधई) बेल्लारी, लोकल 2000 3000 3000
नामक्कल (रासीपुरम - उजावर संधई) बेल्लारी, लोकल 3200 3400 3400
वेल्लोर बेल्लारी, लोकल 2600 2600 2600

तमिलनाडु में भी भाव उम्‍मीद से ऊंचे रहे. मधुरान्थगम (चेंगलपट्टू) में 4500 रुपये, अम्मापेट (सेलम) में 3600 रुपये, रासिपुरम (नमक्कल) में 3400 रुपये, पलाकोडे (धर्मपुरी) में 3400 रुपये और गुडुवांचेरी (चेंगलपट्टू) व होसुर (कृष्णगिरी) में 3000 रुपये प्रति क्विंटल का मॉडल रेट रहा.

POST A COMMENT