Onion Price: एक्सपोर्ट ड्यूटी हटने से दाम पर असर, जानिए बिहार से महाराष्ट्र तक का मंडी भाव
मोदी सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह से हटा दिया है. इस निर्णय से न केवल किसानों को राहत मिली है, बल्कि बाजार में भी प्याज की कीमतों पर असर पड़ा है. बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक की मंडियों में प्याज के भाव में क्या बदलाव हुआ है.
प्याज के दाम में अब बदलाव देखने को मिल रहा है, क्योंकि मोदी सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह से हटा दिया है. इस निर्णय से न केवल किसानों को राहत मिली है, बल्कि बाजार में भी प्याज की कीमतों पर असर पड़ा है. बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक की मंडियों में प्याज के भाव में क्या बदलाव हुआ है आइए जानते हैं. इस फैसले के बाद प्याज की कीमतें कैसे प्रभावित हो रही हैं और किसानों को इसका कितना फायदा हो रहा है.