Garlic Price: लहसुन के दाम ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए प्रमुख मंडियों में कितना चल रहा है भाव?

Garlic Price: लहसुन के दाम ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए प्रमुख मंडियों में कितना चल रहा है भाव?

Garlic Price: महाराष्ट्र में लहसुन के थोक भाव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां लहसुन का थोक दाम 37000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. आवक कम होने के कारण दाम लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

Advertisement
लहसुन के दाम ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए प्रमुख मंडियों में कितना चल रहा है भाव?लहसुन का दाम

महाराष्ट्र की मंडियों में एक तरफ जहां प्याज का दाम लुढ़कते जा रहा है. वहीं, लहसुन की कीमत रिकॉर्ड बना रही है. दरअसल महाराष्ट्र की एक मंडी में लहसुन के भाव ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 37,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. वहीं, खुदरा कीमतें लोगों के आंसू निकालने को तैयार हैं. बाजारों में लहसुन का खुदरा भाव लगभग 350 से 400 रुपये किलो तक चला गया है. वहीं, आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने का अनुमान है. आवक कम होने के कारण दाम लगातार बढ़ रहा है. ज्यादातर मंडियों में इसका दाम 25 से 35 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक के रेट पर बिका है. आवक कम होने के कारण दाम लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है लहसुन का भाव.

महाराष्ट्र की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडी आवक (क्विंटल में) न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत औसत कीमत
अक्लुज 10 20000 25000 23000
रामटेक 7 31000 37000 35000
चंद्रपुर 19 18000 26000 24000
पुणे 17 20000 25000 22500
हिंगना 1 28000 28000 28000

सोर्स: महाराष्‍ट्र एग्रीकल्‍चर मार्केटिंग बोर्ड के 16 जनवरी 2025 के आंंकड़े

अन्य राज्यों की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडी न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत औसत कीमत
मंदसौर (मध्य प्रदेश) 8000 24652 10000
अजमेर (राजस्थान) 8000 25000 17000
गोंडा (उत्तर प्रदेश) 21800 23000 22000
वधवान (गुजरात) 25000  32500 28750
टांडा उर्मर (पंजाब) 28000 32000 30000
दाहोद (गुजरात) 15000 22500 20000
कानपुर (उत्तर प्रदेश)  21300 21500 21400
श्रीगंगानगर (राजस्थान) 24800 25200 25000
दलोदा (मध्य प्रदेश) 6001 24790 19800
POST A COMMENT