ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में एक बार फिर भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) एक डीप डिप्रेशन में बदल चुका है. यह उत्तर की दिशा में बढ़ते हुए आज दोपहर तक ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के दीघा तट के बीच लैंडफॉल (जमीन पर उतरना) करेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि इस मौसम प्रणाली के कारण अगले दो दिनों तक कुछ राज्यों में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
आईएमडी के अनुसार, इसके प्रभाव से उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओडिशा के साथ-साथ दक्षिणी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. इसके अलावा अगले दो दिनों तक पूरे ओडिशा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के आलावा छत्तीसगढ़ के जिले और तेलंगाना के कुछ जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश देखने को मिल सकती है. आईएमडी के अनुसार, आज पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर ऑरेन्ज और रेड अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः नक्सल प्रभावित इलाकों में किसानों की बढ़ेगी कमाई, सरकार शुरू करेगी ये खास प्रोजेक्ट, बस करना होगा ये काम
ओडिशा को लेकर जारी किए गए अपने पूर्वानुमान में आईएमडी कहा है कि आज ओडिशा के ढेंकानाल, जगतसिंहपुर, पुरी और खुर्दा में बहुत अधिक भारी बारिश (20 सेंटीमीटर से अधिक) दर्ज की जा सकती है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा केंद्रपाड़ा, जाजपुर, अंगुल, संबलपुर, बारगढ़, बोलंगीर, सोनपुर, बोद्ध, कंधमाल और गंजम जिले में अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इन जिलों को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. यहां 11 से 20 सेंटीमीटर तक की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः तापमान और नमी से धान में हो सकता है झुलसा रोग, बचाव के लिए यह उपाय करें झारखंड के किसान
इधर आंध्र प्रदेश में भी बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के जिला अधिकारियों ने सोमवार को स्कूल बंद करने की घोषणा की है. इसमें विशाखापत्तनम, अनकापल्ली, विजयनगरम और अल्लूरी सीताराम राजू जिले शामिल हैं. छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से ये उपाय किए गए हैं. विशाखापत्तनम में पिछले 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में भारी बारिश हुई है जिससे कुछ इलाकों में भूस्खलन हुआ है. आज भी पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today