New GST: पंजाब में वेरका का दूध और अन्य उत्पादों पर घटेंगे इतने दाम, सीएम भगवंत मान ने गिनाए फायदे

New GST: पंजाब में वेरका का दूध और अन्य उत्पादों पर घटेंगे इतने दाम, सीएम भगवंत मान ने गिनाए फायदे

22 सितंबर से देश भर में जीएसटी की नई दरों में कटौती लागू होने वाली है, जिसके बाद पंजाब में वेरका के दूध और दूसरे उत्पादों की कीमतों में भारी कमी की जाएगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इन उपायों से पंजाब के लोगों को सीधा लाभ होगा और राज्य का सहकारी मॉडल मज़बूत होगा.

Advertisement
New GST: पंजाब में वेरका का दूध और अन्य उत्पादों पर घटेंगे इतने दाम, सीएम भगवंत मान ने गिनाए फायदेपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान. (File Photo: PTI )

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि 22 सितंबर से जब देश भर में जीएसटी दरों में कटौती लागू होगी, तब वेरका के दूध और उत्पादों की कीमतों में भारी कमी आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की राज्य समर्थित किसान सहकारी संस्था मिल्कफेड के एक विश्वसनीय ब्रांड वेरका ने अपने लोकप्रिय दूध और दूध उत्पादों की कीमतों में उल्लेखनीय कमी की है.
गौरतलब है कि 22 सितंबर से देश भर में जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं, जिनमें डेयरी प्रोडक्ट्स पर शून्य या फिर 5 प्रतिशत टैक्स ही लगेगा.

वेरका घी पर घटेंगे 30-35 रुपये

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि संशोधित कीमतें 22 सितंबर की सुबह से लागू होंगी, जो भारत सरकार के जीएसटी 2.0 सुधारों के अनुरूप होंगी, जिसमें आवश्यक डेयरी वस्तुओं पर टैरिफ कम किया गया था. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मान ने कहा कि इन उपायों से पंजाब के लोगों को सीधा लाभ होगा और राज्य का सहकारी मॉडल मज़बूत होगा. उन्होंने कहा कि नई कीमतों के तहत, उपभोक्ताओं को वेरका घी का लाभ मिलेगा, जो 30-35 रुपये प्रति लीटर/किग्रा सस्ता होगा.

बटर, चीज़ और दूध के दाम इतने होंगे कम 

सीएम मान ने बताया कि टेबल बटर की कीमत में 30 रुपये प्रति किलोग्राम, अनसाल्टेड बटर की कीमत में 35 रुपये प्रति किलोग्राम, प्रोसेस्ड चीज़ की कीमत में 20 रुपये प्रति किलोग्राम और यूएचटी दूध (स्टैंडर्ड, टोन्ड और डबल टोन्ड) की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है. मान ने आगे बताया कि आइसक्रीम (गैलन, ब्रिक और टब) जैसे अन्य उत्पादों की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर और पनीर की कीमत में भी 15 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी की गई है.

भगवंत मान ने गिनाए फायदे

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मूल्य संशोधन से कई लाभ होंगे. इससे सामर्थ्य बढ़ेगा और उपभोक्ता मांग व बिक्री में भी वृद्धि होगी. मान ने आगे कहा कि इन जीएसटी संशोधनों से मुद्रास्फीति से प्रभावित उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और संगठित डेयरी उत्पादों की मांग बढ़ेगी, जिससे उपभोक्ता कल्याण और किसान समृद्धि दोनों सुनिश्चित होंगे.

मदर डेयरी ने भी घटाए दाम

इसी हफ्ते मदर डेयरी ने मंगलवार को घोषणा की कि वह जीएसटी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देगी, जिससे उसके अधिकांश उत्पाद, जिनमें सफल ब्रांड के तहत मूल्यवर्धित डेयरी उत्पाद और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ शामिल हैं, 22 सितंबर से सस्ते हो जाएंगे. कीमतों में कटौती के तहत टोन्ड टेट्रा पैक यूएच दूध (1 लीटर) की कीमत 77 रुपये से घटकर 75 रुपये, डबल टोन्ड यूएचटी दूध (450 मिली) की कीमत 33 रुपये से घटकर 32 रुपये, पनीर (200 ग्राम) की कीमत 95 रुपये से घटकर 92 रुपये, घी कार्टन पैक (1 लीटर) की कीमत 675 रुपये से घटकर 645 रुपये और मक्खन (100 ग्राम) की कीमत 62 रुपये से घटकर 58 रुपये हो गई है.

(सोर्स- PTI)

ये भी पढ़ें-

POST A COMMENT