बीजेपी के घोषणापत्र पर कांग्रेस-जेएमएम का पलटवार, हेमंत सोरेन ने कहा- जुमला कह रही है भाजपा

बीजेपी के घोषणापत्र पर कांग्रेस-जेएमएम का पलटवार, हेमंत सोरेन ने कहा- जुमला कह रही है भाजपा

गो गो दीदी योजना पर तंज कसते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि यह बीजेपी का प्रपंच नहीं साजिश है. उन्होंने कहा कि मईयां सम्मान योजना राज्य के महिलाओं के दिमाग में घर कर चुकी है इसलिए अब कोई नई योजना काम नहीं आएगी.

Advertisement
बीजेपी के घोषणापत्र पर कांग्रेस-जेएमएम का पलटवार, हेमंत सोरेन ने कहा- जुमला कह रही है भाजपाबीजेपी (सांकेतिक तस्वीर)

झारखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई है. घोषणाओं का दौर जारी है. विधानसभा 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने इसे पंच प्रण का नाम दिया है. बीजेपी के पंच प्रण में गोगो दीदी योजना, बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने जैसे पांच प्रमुख वादे किए गए हैं. हालांकि बीजेपी के इस पंच प्रण के जारी होने के बाद से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा इस पर हमलावर हो गई है. जेएमएम ने इस पंच प्रपंच बताते हुए कहा कि बीजेपी इसके जरिए राज्य की जनता से झूठा वादा कर रही है. 

गो गो दीदी योजना पर तंज कसते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि यह बीजेपी का प्रपंच नहीं साजिश है. उन्होंने कहा कि मईयां सम्मान योजना राज्य के महिलाओं के दिमाग में घर कर चुकी है इसलिए अब कोई नई योजना काम नहीं आएगी. वहीं हेमंत सोरेन ने कहा की घोषणापत्र के जरिए पार्टी जुमला कह रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी 2100 रुपया देने की बात कर रही है जबकि पड़ोसी राज्य ओडिशा में सिर्फ 800 रुपये दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्र से बकाए राशि के भुगतान की मांग की. 

ये भी पढ़ेंः 'शैलजा तो कांग्रेसी है, पार्टी से खफा नहीं', कुमारी शैलजा ने BJP जॉइन करने की अफवाह को नकारा

बीजेपी की हुई बैठक

इधर घोषणापत्र जारी होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी दुर्गा पूजा के बाद प्रत्याशियों के नामों का एलान भी कर सकती है. चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की एक बैठक हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. इस सभी 81 सीटों के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई. विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक होगा. उम्मीद की जा रही है कि विजयदशमी के बाद बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि एनडीए राज्य में मजबूर सरकार बनाएगी. 

ये भी पढ़ेंः झारखंड में पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटी बीजेपी, इन मुद्दों पर जनता को लुभाने का है प्रयास

बैकफुट पर कांग्रेस

बीजेपी में जारी इस हलचल के बीच कांग्रेस के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्योंकि झारखंड में इंडिया गठबंधन में जारी प्रेशर पॉलिटिक्स के बीच कांग्रेस अब बैकफुट पर नजर आ रही है. कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के राज्य में रोटेशन सीएम बनाने के वाले बयान के बाद जेएमएम ने पलटवार किया था. इसके बाद से ही कांग्रेस अपने बयान से पीछे हटती नजर आ रही है. कांग्रेस फिलहाल 33 सीटों पर दावा कर रही है.     इसके अलावा पार्टी रांची और तोरपा सीट पर भी अपना दावा कर रही थी पर इन सीटों पर अब तक पार्टी ने अपना प्रभारी नियुक्त नहीं किया है. 
 

 

POST A COMMENT