किसान मेले का आयोजनजम्मू और कश्मीर के उधमपुर में किसान मेले का आयोजन किया गया. कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री ने सुभाष स्टेडियम में इस किसान मेले का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य किसानों को अलग-अलग सरकारी योजनाओं के बारे में शिक्षित करना है. इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय किसान सलाहकार बोर्ड और जम्मू स्थित कृषि निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर बोलते हुए, जम्मू-कश्मीर के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री जावेद अहमद डार ने सरकारी योजनाओं के बारे में किसानों के बीच जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य उन्हें इन पहलों से लाभान्वित करना है.
कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री डार ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य किसानों को जागरूक करना और उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभ दिलाना है. भारत और राज्य सरकार दोनों ही कृषि सुधार के लिए समर्पित रूप से काम कर रही हैं. इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने इस पहल की सराहना की.
किसान मोहम्मद बशीर ने बताया कि ऐसा किसान मेला लगते रहने चाहिए. इनसे हम जैसे गरीब लोगों को फायदा होता है. हमें अक्सर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं मिलती, लेकिन ऐसे मेले हमारी बहुत मदद आएंगे. एक अन्य किसान लतीफ ने कहा कि अलग-अलग विभागों ने यहां अपने स्टॉल लगाए हैं. युवाओं से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं तक, सभी यहां मौजूद हैं. इन मेलों से किसानों को बहुत लाभ होगा और ऐसे मेले जारी रहने चाहिए. किसान हाजी बशीर अहमद ने कहा कि हमने इस मेले से बहुत कुछ सीखा, हालांकि अभी हमें इसके सभी लाभ नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन हम इस मेले के आयोजन के लिए आभारी हैं.
किसान मेले में कई सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जिससे किसानों को अधिकारियों के साथ सीधे बातचीत करने और कृषि योजनाओं और कल्याणकारी पहलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला.
जम्मू और कश्मीर रेशम उत्पादन विकास विभाग ने रेशम उत्पादक किसानों के बीच रेशम उत्पादन क्षेत्र में मूल्यवर्धन और विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए उधमपुर में 'रेशम किसान मेला' का आयोजन किया था. रेशम किसान मेला 2025 में उधमपुर की उपायुक्त सलोनी राय ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य रेशम के कीड़े पालने वाले किसानों को मूल्यवर्धन के संबंध में जानकारी और सहायता मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह रेशम के कीड़े पालने वाले किसानों के कौशल विकास और आत्म-विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. स्थानीय किसान अंचल सिंह ने कहा कि पहले हमारे पास ये सुविधाएं नहीं थीं. लेकिन इस मेले से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. सरकार द्वारा शुरू की गई पहलों से हमें पहले की तुलना में दोगुना लाभ मिल रहा है. (ANI)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today