किसान मजदूर मोर्चा और SKM (गैर-राजनीतिक) द्वारा कृषि मुद्दों को लेकर कुरुक्षेत्र के पिपली अनाज मंडी में एक बड़ी किसान पंचायत का आयोजन किया गया. इस किसान महापंचायत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात के बड़े किसान नेता शामिल हुए. किसान महपंचायत को संबोधित करते हुए अलग-अलग किसान नेताओं ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा और कहा की बीजेपी की नीतियां किसान विरोधी हैं. इस दौरान पार्टी की कोरपोरेट पक्षपाती नीतियों पर चर्चा की गई.
किसानों के नेताओं ने अपने संबोधन में हरियाणा के लोगों से अपील की कि वे वोट डालने से पहले सोचें कि पिछले 10 सालों में वर्तमान सरकार ने किसानों के लिए क्या किया है. शहीद शुभकरण सिंह को याद करते हुए किसानों के नेताओं ने कहा कि शहीद शुभकरण को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब राज्य में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा. इस मौके पर भाई प्रीतपाल सिंह भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. प्रीतपाल सिंह को 21 फरवरी को हरियाणा पुलिस ने बोरी में डालकर खानौरी बार्डर से पकड़ा था और बेरहमी से पीटा था. इस मौके पर बोलते हुए BKU शहीद भगत सिंह के अध्यक्ष अमरजीत सिंह मोड़दी ने हरियाणा के किसानों को आने वाली समस्याओं पर बात की.
ये भी पढ़ेंः Goat Farming: सर्दी के मौसम में बकरियों को जरूर लगवाएं दो खास टीके, वर्ना फैल जाएंगी ये बीमारी
उन्होंने कहा कि हरियाणा में फसल बीमा योजना से भाजपा सरकार ने हाथ खींच लिए हैं, और आवारा पशुओं के कारण हमारी फसल और नस्ल का नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं का ठोस समाधान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संयुक्त मालिकाना और देह शामिलात आदि जमीनों को किसानों के नाम किया जाना चाहिए. किसान नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार भी भाजपा नेताओं से सवाल पूछे जाएं और अगर वो इसका जवाब नहीं देते हैं तो इसका वीडियो वायरल किया जाए.
ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में मछुआ समाज को मिली बड़ी सौगात, मंत्री संजय निषाद ने किया ये बड़ा ऐलान
अमरजीत सिंह मोड़दी कहा कि किसी भी हालात में कानून का उल्लंघन न किया जाए और चुनाव का माहौल न बिगड़ा जाए. साथ ही, किसान नेताओं ने कहा कि गांवों और शहरों में कांग्रेस के उम्मीदवारों से भी पूछा जाए कि यदि वे सत्ता में आते हैं, तो क्या उनकी सरकार शंभू और खानौरी बार्डर खोलेगी? किसान नेताओं ने 3 अक्टूबर को देश भर में 12:30 बजे से 2:30 बजे तक रेल रोको का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि जब तक लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को इंसाफ नहीं मिलता, वे चुप नहीं बैठेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today