पीलीभीत में बाघ ने किसान को बनाया निवाला, एक महीने बाद बेटी की होनी थी शादी, गांव में मचा कोहराम

पीलीभीत में बाघ ने किसान को बनाया निवाला, एक महीने बाद बेटी की होनी थी शादी, गांव में मचा कोहराम

इस मामले में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने किसान तक से बातचीत में बताया कि कई बार ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की गई है. इसके बावजूद भी किसान जंगल की तरफ जा रहे है.

Advertisement
पीलीभीत में बाघ ने किसान को बनाया निवाला, एक महीने बाद बेटी की होनी थी शादी, गांव में मचा कोहरामघटनास्थल पर पुलिस व ग्रामीणों की जुटी भीड़ (Photo- Kisan Tak)

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आदमखोर बाघ ने नए साल के 5 वें दिन ही खेत पर काम करने गए एक किसान को निवाला बना लिया. बताया जा रहा है कि बाघ के हमले में मारा गया किसान अपने घर में कमाने वाला इकलौता शख्स था. दो महीने बाद किसान की बेटी की शादी होने वाली है. ऐसे में बेटी का भी रो-रो कर बुरा हाल है. जो भाई अब तक बहन की शादी की तैयारियों में लगे थे वे नम आंखों से पिता के अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे हैं.

दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत जिले के माधोटांडा इलाके का है. जानकारी के मुताबिक इलाके के पुरैनी दीपनगर गांव का (48) वर्षीय किसान स्वरूप सिंह उर्फ मट्टू अपने खेत पर काम करने गया था. खेत पर काम करने के दौरान अचानक जंगल से निकला एक बाघ स्वरूप सिंह पर हमलावर हो गया. हमला इतना घातक था कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई. खबर मिलते ही ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रख कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैला हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम आशुतोष गुप्ता और पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. 

गर्दन और पेट में गहरे घाव के निशान

बताया जा रहा है कि बाघ किसान को अपने मुंह में दबाकर जंगल में खींच ले गया था. गर्दन और पेट में गहरे घाव होने से किसान की मौत हो गई. चीखने की आवाज पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इसके बाद जंगल के अंदर जाकर शव को बाहर निकाला. घटना को लेकर वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है. जानकारी के बाद एसओ अचल कुमार, एसडीएम आशुतोष गुप्ता और महोफ रेंजर सहेंद्र यादव मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. वहीं, किसान स्वरूप सिंह की 18 वर्षीय बेटी संदीप कौर की एक महीने बाद शादी होनी है. ऐसे में बेटी समेत पूरा परिवार सदमे में है. वहीं बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हैं.

ये भी पढ़ें- UP Weather Today: लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने की अपील

आपको बता दें कि मृतक स्वरूप सिंह के पिता स्वर्ण सिंह पंजाब में रहते हैं. हाल ही में वे अपने बेटे-बहू और बच्चों से मिलने के लिए पीलीभीत आए थे. इसी दौरान उनके बेटे स्वरूप सिंह की बाघ के हमले में दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मामले में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने किसान तक से बातचीत में बताया कि कई बार ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की गई है. इसके बावजूद भी किसान जंगल की तरफ जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जंगल में बाघ घूमते हुए कई बार कई ग्रामीणों को निशाना बना चुका हैं, ऐसे में घने जंगल की तरफ गए किसान स्वरूप सिंह पर बाघ ने हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 


 

POST A COMMENT