
Uttar Pradesh Plantation Drive: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक बार फिर बड़े स्तर पर पौधारोपण कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' थीम पर वृक्षारोपण जन अभियान-2023 की शुरूआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर और मुजफ्फरनगर से किया. बता दें कि एक दिन में सभी 75 जिलों में 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम योगी के निर्देश पर इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है.
इस दौरान सीएम योगी ने गंगा किनारे कल्पवृक्ष का पौधा रोपित किया. वहीं प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को पौधे वितरित किये और सभी से पर्यावरण बचाने के लिए बढ़ चढ़कर पौधरोपण करने का आह्वान किया.
अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा विदुर के इस पावन धरा को नमन करते हुए मैं बिजनौर वासियों को और उत्तर प्रदेश वासियों को वृक्षारोपण महाभियान 2023 की हृदय से बधाई देता हूं. आज यूपी एक नया रिकॉर्ड बना रहा है, जब 30 करोड़ वृक्षारोपण अभियान को पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है.
आज वृक्षारोपण के अवसर पर मुझे मां गंगा के तट और महात्मा विदुर की पावन साधना स्थली पर आप सबसे संवाद करने का अवसर प्राप्त हो रहा है. मां गंगा केवल एक नदी नहीं बल्कि ये देव नदी हैं. यही नहीं हमारे यहां वृक्षों में भी देवताओं का वास बताया गया है.
मां का दूध तभी फलीभूत होता है, जब हम एक फलदार वृक्ष लगाएं
मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शुक्रदेव जी की प्रेरणा से आज पूरे प्रदेश में 30 करोड़ वृक्ष लगाए जा रहे हैं. सीएम ने सभी से अपील करते हुए कहा कि 100 साल से पुराने वृक्ष को काटने की जगह विरासत वृक्ष के रूप में सम्मान दीजिए.
वृक्ष ना सिर्फ हमें आक्सीजन देते हैं बल्कि जल संरक्षण भी करते हैं. आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग को लेकर परेशान हैं. ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और विरासत वृक्षों का सम्मान करें. हर व्यक्ति ये संकल्प ले कि वो एक पेड़ जरूर लगाएगा और उसकी सुरक्षा भी करेगा. क्योंकि हमारे यहां मान्यता है कि मां का दूध तभी फलीभूत होता है, जब वो एक फलदार वृक्ष लगाता है.
प्रदेश में प्लांटेशन ड्राइव का असर सोशल मीडिया पर भी दिखा. दोपहर बाद 3 बजे से #RecordPlantationWithYogiJi हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है.
योगी सरकार इस साल 35 लाख पेड़ों के लगाने के लक्ष्य पर काम कर रही है. शेष 5 करोड़ पौधे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को लगाए जाएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today