ग्रेन कॉमर्स में सबसे बड़ी कंपनी में ARYA.AG अब अफ्रीका तक फैल रहा है. arya.ag ने केन्या की एक एग्रीकल्चरल कंपनी फेयरग्रो अफ्रीका लिमिटेड(Fairgro Africa Limited) के साथ डील साइन की है जिसमें arya.ag फेयरगो अफ्रीका लिमिटेड के साथ मिलकर केन्या में फसलों की मॉनिटरिंग करेगी. इसके लिए ARYA.AG अपने मोबाइल एप्लीकेशन आर्याशक्ति(Aryashakti) की मदद लेगा. आर्याशक्ति मोबाइल एप की वजह से वहां हो रही खेती में सही और सटीक डेटा समय से मिलेगा और इससे जल्दी और सही निर्णय लेने में आसानी होगी.
ARYA.AG के इस एप की मदद से केन्या की कंपनी देश में 1000 एकड़ से ज्यादा की फसल की मॉनिटरिंग करेगी. इस कंपनी का कहना है कि जिस जमीन पर अभी तक को पारंपरिक ढंग से खेती हो रही थी वहां इस तकनीक से बड़ा बदलाव आयेगा और इससे केन्या के किसानों की भी प्रगति होगी. इस एप की मदद से फेयरग्रो अफ्रीका लिमिटेड कंपनी के लोग किसानों को टेक्नॉलोजी की मदद से बेहतर खेती करने में मदद करेंगे.
इस समझौते के बारे में ARYA.AG के को फाउंडर आनंद चंद्रा ने कहा कि खेती में जो वैश्विक स्तर पर काम हो रहा है उसमें देश का प्रभाव बढ़ेगा और ग्लोबल मार्केट में ARYA.AG कंपनी और उसके प्रोडक्ट के बारे में पहुंच बढ़ेगी. इस एप की मदद से केन्या और दूसरे अफ्रीकन देश में ARYA.AG की पहुंच बढ़ेगी और कंपनी को ग्लोबल पहचान मिलेगी.
फेयरग्रो अफ्रीका लिमिटेड कंपनी के स्ट्रैटेजिर एडवाइजर मिस्टर जोशुआ किप्टॉन ने कहा कि ARYA.AG के मोबाइल एप्लीकेशन के हमारा केन्या में जो काम है उसमें अच्छा बदलाव आयेगा. आर्याशक्ति एप की मदद से फील्ड में काम करने वालों लोगों की कुशलता बढ़ेगी, काम करने के तरीके में और पारदर्शिता आयेगी, सही निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी और इन सबसे हमारे काम और संसाधन दोनों का सही उपयोग होगा. ARYA.AG और फेयरग्रो अफ्रीका लिमिटेड की इस डील से वैश्विक स्तर पर सस्टेनेबल खेती, कृषि क्षेत्र में तकनीक का सही इस्तेमाल की कोशिशों को बढ़ावा मिलेगा
नोएडा बेस्ड ये कंपनी ग्रेन कॉमर्स में तेजी से बढ़ता एक नाम है. ARYA.AG के पूरे देशभर में गोदाम हैं जिनके हर तरह के अनाज स्टोर किए जाते हैं. कंपनी के 21 राज्यों के 425 जिलों में 10 हजार से ज्यादा गोदाम हैं जिनमें करीब 3 बिलियन डॉलर का अनाज स्टोर रहता है. ये कंपनी खरीददार को अच्छी क्वालिटी का अनाज मुहैया कराती है. गोदाम के अलावा कंपनी कई दूसरी सुविधाएं जैसे फाइनेंस सपोर्ट, लोन भी देती है.
वहीं फेयरग्रो अफ्रीका लिमिटेड एक केन्या की कंपनी है जो केन्या में ही एग्रीकल्चर सेक्टर में काम करती है. ये कंपनी कृषि क्षेत्र और किसानों की जिंदगी में बदलाव लाने की कोशिश में जुटी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today