रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों का रूट और टाइम टेबल बदला, यात्रियों को ट्रेन स्टैटस चेक करके निकलने की सलाह
21 और 22 मई को माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस, पुरी स्पेशल और मालदा टाउन स्पेशल जैसी कई ट्रेनें के रूट और समय में बदलाव किया गया है. मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने विभिन्न वजहों से प्रभावित ट्रेनों की सूची जारी की है.
Advertisement
पश्चिम रेलवे ने 5 से अधिक ट्रेनों को रीशिड्यूल किया है.
पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों समेत अन्य वजहों से आज 21 और 22 मई को चलने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है, जबकि कुछ ट्रेनों का समय परिवर्तन भी किया गया है. यह ट्रेनें प्रभावित होने से मुंबई, दिल्ली, पंजाब, यूपी, बिहार, ओडिशा रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कत हो सकती है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अपनी ट्रेनों का स्टैटस चेक करके घर से निकलने की अपील की है. इसके लिए यात्री रेलमदद मोबाइल एप्लीकेशन चेक कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं.
पश्चिम रेलवे के अनुसार 5 से अधिक ट्रेनों को रीशिड्यूल किया गया और समय बदला गया है. इन ट्रेनों माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस, पुरी स्पेशल और मालदा टाउन स्पेशल जैसी ट्रेनें शामिल हैं.
इन ट्रेनों का समय बदला
ट्रेन नंबर 12919 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस दिनांक 21 मई 2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान 12.15 बजे के बजाय इंदौर से 13.30 बजे प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 08472 उधना-पुरी स्पेशल को 21 मई 2024 को 17.00 बजे अपने निर्धारित प्रस्थान के बजाय 22 मई 2024 को उधना से 00.30 बजे चलेगी.
ट्रेन नंबर 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल 21 मई 2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान 12.30 बजे के बजाय उधना से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी.
ट्रेन नंबर 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 21 मई 2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान 14.10 बजे के बजाय 23.15 बजे अहमदाबाद से चलेगी.
इन ट्रेनों का रूट बदला
ट्रेन संख्या 12919- डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 21 मई 2024 को बदले हुए रूट से चलेगी. यह ट्रेन जाखल-धूरी-लुधियाना के रास्ते से चलेगी.
19325-इंदौर- अमृतसर एक्सप्रेस के रूट को भी बदला गया है और यह ट्रेन 21 मई 2024 को अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सनाहवाल के रास्ते डायवर्ट की गई है.
12475 - हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस के रास्ते को बदला गया है. यह ट्रेन 21 मई 2024 को बदले हुए रूट अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सनाहवाल के रास्ते से चलेगी.
सूरत से मालदा टाउन ट्रेन आज चलेगी
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों अपील करते हुए कहा है कि ट्रेन 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस को रीशिड्यूल किया गया है. इसलिए सूरत से मालदा टाउन तक ट्रेन 13426 में यात्रा करने वाले यात्री ध्यान दें. यह ट्रेन 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस मूल रूप से 20 मई 2024 को दोपहर 2:20 बजे सूरत स्टेशन से चलने वाली थी, लेकिन अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण इसके समय को बदला गया है. अब यह ट्रेन 13426 21 मई 2024 को शाम 7:00 बजे सूरत स्टेशन से रवाना होगी.
मिडनाइट ब्लॉक के चलते मुंबई रूट की 15 ट्रेनें प्रभावित
मध्य रेलवे ने विशेष ब्लॉक अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के लिए 1 और 2 जून 2024 तक 15 दिनों का विशेष मिडनाइट ब्लॉक किया जा रहा है. इसके तहत आज 21 मई 2024 को मुंबई रूट पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बायकुला स्टेशन और सीएसएमटी स्टेशन के बीच 00.30 बजे से 04.30 बजे मध्यरात्रि तक उपलब्ध नहीं होंगी. यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को इस दौरान पनवेल और दादर स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा. प्रभावित ट्रेनों की सूची-