गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. इसके तहत पश्चिम रेलवे ने गुजरात के अहमदाबाद से यूपी के आगरा के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन शुरू की है. इसके अलावा मध्य रेलवे ने मुंबई से बालेश्वर ओडिशा के लिए समर स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की है. यह ट्रेनों एक दर्जन से ज्यादा स्टेशनों पर ठहराव लेंगी और इनकी टिकट बुकिंग आज 16 मई 2024 से शुरू हो गई है.
यात्रियों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 01920 अहमदाबाद-आगरा कैंट के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह वीकली स्पेशल ट्रेन 17 मई 2024 से ट्रैक पर दौड़ेगी. ट्रेन में सीट बुकिंग के लिए 15 मई 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है.
ट्रेन संख्या 01920 अहमदाबाद-आगरा कैंट (सुपरफास्ट स्पेशल) 17 मई 2024 से 30 जून 2024 तक बुध, शुक्र और रविवार को चलेगी. यह ट्रेन अहमदाबाद स्टेशन से 17 मई 2024 को 17.30 बजे चलेगी और अगले दिन 09.50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 01919 आगरा कैंट से 16 मई से 29 मई तक सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 23.30 बजे चलेगी और अपने गंतव्य पर अगले दिन 14.30 बजे पहुंचेगी.
अहमदाबाद-आगरा कैंट के लिए चलने वाली ट्रेन दोनों ओर से आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास और फ़तेहपुर सीकरी स्टेशन पर ठहराव लेगी. ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच लगाए गए हैं. ट्रेन नंबर 01920 की बुकिंग 15 मई 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो गई है.
मध्य रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सीएसएमटी-बालेश्वर के बीच 2 ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
सीएसएमटी-बालेश्वर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (2 फेरे)
सीएसएमटी मुंबई ट्रेन संख्या 01055 शनिवार 18 मई 2024 को 11.05 बजे चलेगी और अगले दिन बालेश्वर 19.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन संख्या 01056 बालेश्वर से 20 मई 2024 सोमवार को 09.30 बजे चलेगी और अगले दिन 22.50 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी. ट्रेन में 1 एसी-फर्स्ट, 1 एसी फर्स्ट सह एसी-2 टियर, 4 एसी-3 टियर, 7 स्लीपर क्लास, 9 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच शामिल हैं.
सीएसएमटी मुंबई-बालेश्वर ट्रेन दोनों दिशाओं में कई स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चंपा, सक्ती, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर स्टेशन शामिल हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today