जीआई-टैग मखाना दुबई रवानाबिहार ने कृषि निर्यात के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. पहली बार GI-टैग प्राप्त मिथिला मखाना को समुद्री रास्ते से दुबई के लिए सफलतापूर्वक निर्यात किया गया है. दरअसल, 2 मीट्रिक टन की यह खेप बुधवार को पूर्णिया जिले से रवाना हुई. यह निर्यात वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, बिहार सरकार और कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के सहयोग से संभव हुआ.
मिथिला मखाना बिहार के मिथिला क्षेत्र का पारंपरिक, पोषक और विशिष्ट कृषि उत्पाद है, जिसे भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग मिल चुका है. समुद्री रास्ते से इसका सफल निर्यात इस बात का प्रमाण है कि बिहार अब अंतरराष्ट्रीय क्वालिटी मानकों, आधुनिक पैकेजिंग, ट्रेसेब्लिटी और लॉजिस्टिक्स आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हो चुका है.
इस ऐतिहासिक अवसर पर राज्य के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव की अध्यक्षता में एक वर्चुअल फ्लैग-ऑफ समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि जीआई-टैग उत्पादों का निर्यात किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ राज्य की वैश्विक पहचान को भी सशक्त करेगा. उन्होंने कहा कि इस पहल से मखाना मूल्य श्रृंखला से जुड़े किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और कृषि उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नए अवसर मिलेंगे. साथ ही भविष्य में बिहार से अन्य जीआई-टैग और अच्छी कमाई वाली कृषि उत्पादों के निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा.
कृषि मंत्री ने इसे किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक सीधी पहुंच स्थापित होने से मखाना उत्पादक किसानों को उनके उत्पाद का उचित और लाभकारी मूल्य मिलेगा, जिससे उनकी आय में स्थायी वृद्धि सुनिश्चित होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. (रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट)
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today