बिहार जेल बंदी उत्पाद (सांकेतिक तस्वीर)जेल में सजा काट रहे बंदियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरकार अब उनके बनाए हुए उत्पादों को बाजार देने का काम भी शुरू कर चुकी है. बंदियों के माध्यम से निर्मित उत्पाद को राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित खादी मॉल और बिहार संग्रहालय में रखा जाएगा और यहीं पर उनके उत्पादों की बिक्री की जाएगी. इसका विधिवत उद्घाटन गृह सचिव सह कारा महानिदेशक प्रणव कुमार और बिहार के पूर्व मुख्य सचिव सह बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह द्वारा बीते दिनों किया गया. अब सजा काट रहे अंतिम पायदान पर रहने वाले कैदियों के हुनर को एक अलग पहचान मिलेगी.
खादी मॉल में मुक्ति नामक प्रोडक्ट का शुभारंभ करते हुए गृह सचिव सह कारा महानिरीक्षक प्रणव कुमार ने कहा कि कारा के अंदर जो बंदियों के माध्यम से सामग्रियां बनाई जा रही हैं, उन्हें यहां शोकेसिंग में रखा गया है, ताकि उनकी बिक्री हो सके. यह समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति को सहयोग करने की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि यह सामग्री पूरी तरह से कारा के अंदर काराधीन व्यक्तियों द्वारा निर्मित की गई है और इसकी शुद्धता भी काफी है.
वहीं, बंदियों द्वारा बनाए गए उत्पाद की खरीद से आने वाली राशि संबंधित कर्मी, मेहनत करने वाले बंदी एवं एक हिस्सा पीड़ित परिवार को दी जाएगी.
बिहार संग्रहालय में कैदियों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प के सामानों को लेकर बिहार के पूर्व मुख्य सचिव सह बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जेल के बंदियों द्वारा इतनी खूबसूरत हस्तशिल्प की सामग्री बनाई गई है, जो बिहार संग्रहालय की दुकान में आई है. इसकी गुणवत्ता काफी अच्छी है, जो दुकान के माध्यम से लोगों के घर-घर तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी अच्छे उत्पाद यहां आएंगे. बिहार संग्रहालय की दुकान से जो भी सामग्री बिकती है, वह लोगों के घर-घर पहुंचती है. इस दुकान से साल में दो करोड़ रुपये के सामानों की बिक्री होती है.
कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को ‘मुक्ति’ ब्रांड के नाम से बेचा जाएगा. वहीं, इस ब्रांड की शुरुआत के दौरान गृह विभाग के अपर सचिव सह निदेशक (प्रशासन) संजीव जमुआर, डीआईजी सह निदेशक कर्मशाला जवाहर लाल प्रभाकर, संयुक्त सचिव विनोद कुमार दास, एआईजी हेडक्वार्टर राजीव कुमार सिंह, अपर महानिरीक्षक सह बेऊर कारा अधीक्षक नीरज कुमार झा, डीपीआरओ अमन कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today