scorecardresearch
'ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी' को मिला 3000 लाख लीटर इथेनॉल का ऑर्डर, सरकारी तेल कंपनियां करेंगी खरीद

'ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी' को मिला 3000 लाख लीटर इथेनॉल का ऑर्डर, सरकारी तेल कंपनियां करेंगी खरीद

एक मीडिया बयान में कहा गया है कि ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी को मिले ठेके में 3000 लाख लीटर इथेनॉल की सप्लाई की जानी है. यह सप्लाई अलग-अलग सरकारी तेल कंपनियों को की जाएगी. इस ऑर्डर के अलावा ट्रूऑल्ट को कुछ निजी कंपनियों से भी ऑर्डर मिला है जिसमें उसे लगभग 650 लाख टन इथेनॉल की सप्लाई करनी होगी.

advertisement
देश में इथेनॉला का उत्पादन बढ़ा देश में इथेनॉला का उत्पादन बढ़ा

ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी (TruAlt Bioenergy) कंपनी को तेल मार्केटिंग कंपनियों से भारी मात्रा में इथेनॉल सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है. इस कंपनी को इथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम के तहत सरकारी तेल कंपनियों को इथेनॉल की सप्लाई करनी है. इथेनॉल सप्लाई ईयर (ESY) 2024-25 के लिए यह ऑर्डर मिला है. सरकार ने आयात किए पेट्रोल पर निर्भरता कम करने के लिए इथेनॉल ब्लेंडिग का प्रोग्राम चलाया है. इसके तहत कंपनियों को इथेनॉल सप्लाई का ऑर्डर दिया जा रहा है. 

एक मीडिया बयान में कहा गया है कि ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी को मिले ठेके में 3000 लाख लीटर इथेनॉल की सप्लाई की जानी है. यह सप्लाई अलग-अलग सरकारी तेल कंपनियों को की जाएगी. इस ऑर्डर के अलावा ट्रूऑल्ट को कुछ निजी कंपनियों से भी ऑर्डर मिला है जिसमें उसे लगभग 650 लाख टन इथेनॉल की सप्लाई करनी होगी.

ट्रूऑल्ट कंपनी का बयान

इसी क्रम में ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी अलग-अलग कंपनियों को एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल की भी सप्लाई करेगी. इस करार के तहत 500 लाख लीटर अल्कोहल की सप्लाई की जानी है. बयान में कहा गया है कि ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी देश के प्रमुख स्थानों पर इथेनॉल की सप्लाई करेगी. इस ऑर्डर को पूरा करने के लिए कंपनी हर दिन 14 लाख लीटर इथेनॉल का उत्पादन कर रही है.

ये भी पढ़ें: इथेनॉल बनाने के लिए चाहिए 110 लाख टन मक्का, इसकी सप्लाई को लेकर उठे कई सवाल

बयान में ट्रूऑल्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय नारानी ने कहा, हमारी कंपनी सरकार के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हम अधिक से अधिक ब्लेंडिंग लेवल को पाने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं ताकि देश में ब्लेंडिंग के स्तर को पाने और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना अहम योगदान दे सकें.

नारानी ने अपने बयान में कहा, हालिया ऑर्डर से हमने देश के इथेनॉल ब्लेंडिंग पेट्रोल प्रोग्राम में अपना बड़ा योगदान देने का लक्ष्य रखा है. यह लक्ष्य केवल 20 परसेंट ब्लेंडिंग टारगेट को पाने तक सीमित नहीं है बल्कि इसके बहुत आगे के रोडमैप में भी योगदान देने का है. 

अभी देश में पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने के लिए इसका उत्पादन तेज किया जा रहा है. इसके लिए चीनी के अलावा अनाजों का भी सहारा लिया जा रहा है. सरकार की ओर से डिस्टिलरियों को इसका जिम्मा दिया गया है. चूंकि यह टारगेट बहुत बड़ा है, इसलिए इथेनॉल बनाने का ऑर्डर कई कंपनियों को दिया जा रहा है ताकि ब्लेंडिंग का काम समय पर पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें: इस सीजन नहीं बढ़ेगी चीनी की महंगाई! गन्ने की बंपर बुवाई होने से उत्पादन बढ़ने के आसार