इस देश में बड़े लेवल पर चाय प्रमोट करेगा Tea Board, इंडियन टी का है 5वां सबसे बड़ा खरीदार

इस देश में बड़े लेवल पर चाय प्रमोट करेगा Tea Board, इंडियन टी का है 5वां सबसे बड़ा खरीदार

टी बोर्ड UK में भारतीय चाय के लिए दो माह का डिजिटल प्रमोशन अभियान शुरू करेगा. UK भारत का पांचवां बड़ा खरीदार है और FTA से निर्यात बढ़ने की उम्मीद है. 2024-25 में UK को चाय निर्यात मूल्य में 27% और मात्रा में 18% बढ़ा. अभियान में दार्जिलिंग, असम, नीलगिरि समेत कई स्पेशियलिटी टी को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement
इस देश में बड़े लेवल पर चाय प्रमोट करेगा Tea Board, इंडियन टी का है 5वां सबसे बड़ा खरीदारयूके में प्रमोट की जाएगी भारतीय चाय

भारतीय चाय को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए चाय बोर्ड (Tea Board) जल्द ही यूनाइटेड किंगडम में एक बड़े प्रमोशन अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. यूके, मूल्य और मात्रा- दोनों ही मानकों पर भारत का पांचवां सबसे बड़ा खरीदार है. ऐसे में बोर्ड इस बाजार में भारतीय चाय की पकड़ और मजबूत करना चाहता है. इसके लिए टी बोर्ड ने डिजिटल और सोशल मीडिया कैंपेन चलाने के लिए एजेंसियों से टेंडर आमंत्रित किए हैं. यह पूरा अभियान दो महीने तक चलेगा और इसे टर्नकी आधार पर लागू किया जाएगा.

बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबि‍क, अभियान के जरिए भारतीय चाय की विविधता, स्वाद, फॉर्मेट और स्वास्थ्य लाभों को व्यापक रूप से प्रदर्शित किया जाएगा. यह पहल इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि प्रस्तावित भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता (FTA) से चाय निर्यात को तेज बढ़त मिलने की उम्मीद है. 

यूके को चाय निर्यात में 18 प्रतिशत उछाल 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024-25 में भारत का यूके को चाय निर्यात मूल्य के लिहाज से 27 प्रतिशत बढ़कर 56.37 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जबकि मात्रा में 18 प्रतिशत उछाल दर्ज किया गया. इसी अवधि में भारत का कुल चाय निर्यात भी 12 प्रतिशत बढ़कर 923.85 मिलियन डॉलर रहा. टी बोर्ड का लक्ष्य यूके के उपभोक्ताओं तक भारतीय चाय की खूबियों को नए ढंग से पहुंचाना है.

ये चाय की जाएंगी प्रमोट

अभियान में दार्जिलिंग, असम, नीलगिरी, कांगड़ा, सिक्किम, डूअर्स-तराई और त्रिपुरा जैसी मूल-विशेषता वाली चायों के साथ मसाला चाय, नींबू चाय, अर्ल ग्रे और आइस्ड टी जैसे लोकप्रिय ब्लेंड्स को भी प्रमुखता दी जाएगी. उद्देश्य यह दिखाना है कि भारतीय चाय सिर्फ पेय नहीं, बल्कि स्वाद, परंपरा और गुणवत्ता का अनोखा मिश्रण है.

कून्‍नूर टी नीलामी में दाम स्थिर

इधर, कून्‍नूर टी ऑक्शन में इस हफ्ते कीमतों ने स्थिर रुख बनाए रखा. व्यापारियों के अनुसार ब्लेंडर्स, अपकंट्री खरीदारों और निर्यातकों की सक्रिय खरीद ने बाजार को सहारा दिया. उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने से उत्पादन घटा है, जिसके कारण वहां से लगातार मजबूत पूछताछ आ रही है.

व्यापार मंडियों में यह अनुमान भी बढ़ रहा है कि दक्षिण भारत में आने वाले हफ्तों में फसल प्रभावित हो सकती है. ला नीना के चलते कई बागानों में तापमान सामान्य से कम है, जिसका असर उत्पादन पर पड़ने की आशंका है. इससे बाजार में खरीदारी की धारणा और मजबूत हो गई है.

ग्लोबल टी ऑक्शनियर्स के मुताबिक, इस हफ्ते पत्ती ग्रेड में कुल 15,35,140 किलो चाय पेश की गई, जिसमें से 94 प्रतिशत बिक गई. वहीं, डस्ट वैरायटी में 4,01,027 किलो की पेशकश के मुकाबले 82 प्रतिशत बिक्री दर्ज की गई.

POST A COMMENT