scorecardresearch
RSMSSB Animal Attendant: एनिमल अटेंडेंट सीधी भर्ती शुरू, 6 हजार से अधिक पदों पर 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन 

RSMSSB Animal Attendant: एनिमल अटेंडेंट सीधी भर्ती शुरू, 6 हजार से अधिक पदों पर 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पशु परिचारक के 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती कर रहा है. 10वीं पास योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं.

advertisement
एनिमल अटेंडेंट पद के लिए आवेदन लिए जा रहे. एनिमल अटेंडेंट पद के लिए आवेदन लिए जा रहे.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSSB) ने पशु परिचारक (Animal Attendant ) के 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. 10वीं पास योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी 2024 से स्वीकार किए जा रहे हैं. भर्ती परीक्षा अप्रैल या जून 2024 में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा. 

एनिमल अटेंडेंट के 5934 पदों पर भर्ती शुरू 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSSB) ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पशु परिचारक यानी एनीमल अटेंडेंट के 5934 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से खोल दी है. इन पदों में से नॉन टीएसपी (गैर अनुसूचित क्षेत्र) एरिया के लिए 5281 पद और टीएसपी (अनुसूचित क्षेत्र) एरिया के 653 पद शामिल हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य अभ्यर्थी 19 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है. भर्ती परीक्षा अप्रैल या जून 2024 में आयोजित की जाएगी.

आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा 

उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए. एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी.

एनिमल अटेंडेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSSB) के नोटिफिकेशन के अनुसार एनिमल अटेंडेंट के लिए अभ्यर्थी आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाएं. 
  • इसके बाद होमपेज पर आरएसएमएसएसबी एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब मांगी गई डिटेल्स को दर्ज करें. 
  • अच्छी तरह फॉर्म भरने और चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. 
  • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख लें. 

ये भी पढ़ें -