प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका दौरे पर है. पीएम नरेंद्र मोदी का ये दौरा कई मायनों में विशेष माना जा रहा है. एक तरफ 21 जून यानी इंटरनेशन योग डे पर पीएम नरेंद्र माेदी ने यूएन मुख्यालय में योग कर दुनिया का ध्यान भारतीय संस्कृति की तरफ खींचा. तो वहीं इसके बाद पीएम मोदी के मास्टर स्ट्रॉक ने भारत के राज्यों का भी मान बढ़ाया है. मसलन, पीएम मोदी ने अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात के दौरान उनकी पत्नी को 10 वस्तुओं का दान किया है, जिसमें पीएम मोदी ने जिल बाइडन को अनाज दान करते हुए उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. उत्तराखंड के अनाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले सम्मान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी ने भी खुशी जताई है.
पीएम मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन को 10 वस्तुओं का दान किया है, जिसमें उत्तराखंड के लंबे दाने वाला चावल भी शामिल है.असल में मोदी ने भारतीय पंरपरा के अनुसार दान दिया है, जिसमें गाय का दान (गौदान), भूदान (भूमिदान), तिलदान (तिल के बीज का दान), चांदी का दान, राजस्थान में हस्तनिर्मित, 24K शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का (सोने का दान), गणेश जी की मूर्ति है, लवंदन (नमक का दान), पंजाब का घी , झारखंड के टसर रेशम का कपड़ा, एक दीया (तेल का दीपक), महाराष्ट्र का गुड और उत्तराखंड लंबे दाने वाला चावल का दान किया है.
ये भी पढ़ें- Fortified Rice: यूपी में मार्च 2024 तक होने लगेगा पोषक तत्वों से युक्त फोर्टिफाइड चावल का वितरण
अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी ने अपने समकक्ष की पत्नी को दान स्वरूप उत्तराखंड में उत्पादित होने वाले लंबे दाने चावल का तोहफा दिया है. जिसको लेकर उत्तराखंड में खुशी का माहौल है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड में उत्पादित होने वाले चावल को मिली इस पहचान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जताई है. इस संबंध में सीएम धामी ने एक ट्विट किया है.
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने उत्तराखण्ड में उत्पादित होने वाले प्रसिद्ध लंबे दाने के चावलों को अमेरिका के राष्ट्रपति @JoeBiden जी को उपहार स्वरूप भेंट किए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 22, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है और आज उन्होंने उत्तराखण्ड के किसानों… pic.twitter.com/XvS5qkHxu8
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन की पत्नी को पीएम मोदी ने जो तोहफे दिए हैं, उसमें भारत के राज्यों का प्रतिनिधित्व नजर आ रहा है. इसे अमेरिका जैसे फेडरेल देश में लोकतांत्रिक देश भारत के राज्यों का सम्मान बताया जा रहा है. असल में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने तोहफे में राज्यों की प्रसिद्ध वस्तुओं को जगह दी है. माना जा रहा है कि ये तोहफा रणनीतिक तौर पर भारतीय लोकतांत्रिक संपन्नता को भी प्रदर्शित कर रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today