
pm kisan samman nidhi पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पात्र किसानों को देने के लिए केंद्र सरकार ने देशव्यापी सैचुरेशन कैंपेन शुरू कर दिया है. इस कैंपेन के जरिए योजना का लाभ पाने से छुटे गए लोगों के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे. यह कैंपेन 1 दिसंबर से शुरू हो गया है और 45 दिनों तक चलेगा ताकि वित्तीय मदद देने वाली इस केंद्रीय योजना का लाभ किसानों तक पहुंच सके. वर्तमान में योजना के तहत सालाना 6000 रुपये लाभार्थियों को दिए जाते हैं जो जल्द ही 12000 रुपये होने की संभावना है.
पीएम किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था. पीएम किसान योजना से किसानों को आर्थिक रूप से स्थिरता मिलती है और वे अपनी खेती और कृषि सक्रियता को बेहतर बनाने में सक्षम होते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है. PM Kisan Scheme के तहत प्रति लाभार्थी किसान को 3 बार में 2-2 हजार रुपये करके खाते में भेजे जाते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार पीएम किसान योजना का लाभ देने के लिए सैचुरेशन कैंपेन शुरू हो गया है. 45 दिवसीय ग्राम स्तरीय सैचुरेशन कैंपेन 15 जनवरी 2024 तक चलेगा. किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है. कैंपेन के जरिए देश का हर पात्र किसान इस मुहिम से जुड़ सकता है और पीएम किसान योजना का लाभ ले सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से देशभर के 8.11 करोड़ किसानों के लिए 15वीं किस्त के रूप में कुल 18.61 हजार करोड़ रुपये जारी किए थे. वहीं, 2019 से अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15 किस्तों में 2.80 लाख करोड़ रुपये की धनराशि 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को दी जा चुकी है. अब 16वीं किस्त का किसानों को इंतजार है.

पीएम मोदी ने 20 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनावों के तहत हनुमानगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की रकम दोगुनी करने की बात कही थी. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि राजस्थान बीजेपी ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए 12,000 रुपये देने का फैसला किया है. अब राजस्थान में भाजपा की सरकार बन गई है. ऐसे में किसानों को 6000 की जगह 12000 रुपये सालाना मिलने की उम्मीद है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today