Paytm Payments Bank यूजर्स के लिए इंपॉर्टेंट हैं 15 तारीख, जानिए कौन सी सर्विसेज मिलेंगी और कौन सी बंद हो जाएंगी
आरबीआई ने नियम अनुपालन उल्लंघन मामले में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई की है, जिसके चलते 15 मार्च के बाद पेटीएम बैंक की कुछ सेवाएं बंद हो जाएंगी. हालांकि, ग्राहकों की मुश्किल को देखते हुए कुछ सेवाएं जारी रहेंगी.
Advertisement
आरबीआई ने पेटीएम बैंक की कुछ सेवाओं पर रोक लगा दी है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर सख्ती करते हुए व्यावसायिक सीमाएं लगा दी हैं. नियम अनुपालन चिंताओं के चलते केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी 2024 से नई जमा या टॉपअप स्वीकार करने से रोक दिया है. हालांकि, यूजर्स और उपभोक्ताओं की दिक्कतों को देखते हुए आरबीआई ने इस समयसीमा में 15 दिन बढ़ाते हुए 15 मार्च 2024 कर दी है. अगर अब इस तारीख को आगे नहीं बढ़ाया गया तो पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़ी कई सेवाएं 15 मार्च के बाद बंद हो जाएंगी.
15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ये सेवाएं बंद हो जाएंगी
टॉपअप और ट्रांसफर सेवा नहीं मिलेगी
भारतीय रिजर्व बैंक के आदेशों के अनुसार 15 मार्च 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक वॉलेट में टॉपअप या पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे. वॉलेट में कैशबैक या रिफंड के अलावा कोई क्रेडिट प्राप्त नहीं कर पाएंगे. ब्याज, कैशबैक, पार्टनर बैंकों से स्वीपइन या रिफंड के अलावा किसी भी क्रेडिट या जमा को जमा करने की अनुमति नहीं है.
यूपीआई, आईएमपीएस के जरिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे.
सब्सिडी या कुछ डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर की सुविधा नहीं मिलेगी.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में वेतन क्रेडिट नहीं हो सकेगा.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी FASTag को टॉपअप या रिचार्ज नहीं कर पाएंगे.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी पुराने FASTag से बाकी राशि को नए FASTag में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.
यूजर्स किसी अन्य उपयोगकर्ताओं से पेटीएम बैंक खाते में पैसे प्राप्त नहीं कर पाएंगे.
15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ये सेवाएं जारी रहेंगी
UPI या IMPS के जरिए Paytm बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकेंगे.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के यूजर्स अपने खाते या वॉलेट में मौजूद राशि को निकाल पाएंगे.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट का उपयोग मर्चेंट पेमेंट के लिए मान्य रहेगा.
पार्टनर बैंकों से रिफंड, कैशबैक और स्वीपइन के साथ-साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से ब्याज प्राप्त करना जारी रहेगा.
बैलेंस अमाउंट उपलब्ध रहने पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से डेबिट किया जा सकेगा.