बारिश, मौसम और कीटों से खाद्यान्न की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (PACS) को मॉडर्न स्टोरेज सेंटर के रूप में विकसित किया है और यहां गोदामों का निर्माण किया गया है. सहकारिता मंत्रालय देशभर के 1 लाख से अधिक पैक्स को ग्रामीण भारत के विकास में योगदान देने के लिए तेजी से कई तरह की सुविधाओं से लैस कर रहा है. इन पैक्स पर कॉमन सर्विस सेवाओं के साथ ही दवाएं, उर्वरक, बीजों और कृषि उपकरणों की बिक्री भी की जा रही है. अब इन पैक्स को विकेंद्रीकृत भंडारण क्षमता (Decentralized storage capacity) से लैस किया जा रहा है. केंद्र के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 11 राज्यों में यह सुविधा शुरू की गई है.
केंद्र सरकार अन्न भंडारण योजना के तहत देशभर में स्थित पैक्स को विकेंद्रीकृत भंडारण क्षमता स्टोरेज सुविधा से लैस किया जा रहा है. इससे खाद्यान्न को लंबे समय तक सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी और खाद्यान्न की बर्बादी रुकेगी. जबकि, किसानों को उपज का उचित लाभ भी मिल सकेगा. केंद्र के निर्देश पर सहकारिता मंत्रालय हजार प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (PACS) को बड़े गोदामों के रूप में इस्तेमाल करने के लिए विकसित किया जा रहा है. इन पैक्स को खाद्यान्न को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए जरूरी तकनीक आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है.
मंत्रालय के अनुसार सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत PACS स्तर पर विकेंद्रीकृत भंडारण क्षमता का निर्माण किया जा रहा है. वर्तमान में इस पायलट परियोजना के तहत 11 राज्यों के 11 PACS में गोदामों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. कहा गया कि सहकारिता क्षेत्र में लाई गई इस अन्न भंडारण योजना से खाद्यान्न की बर्बादी को रोकने में मदद मिलेगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा.
वर्तमान में देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में 1 लाख से ज्यादा प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (PACS) संचालित हैं. इनकी संख्या बढ़ाकर 2029 तक 2 लाख से अधिक करने का लक्ष्य है. वर्तमान में 33 हजार प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (PACS) पर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की सेवाएं शुरू हो गई हैं. इन पैक्स के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के लोग कृषि संबंधी सेवाओं का लाभ लेने के साथ ही आधार अपडेट, बैंक खाता, कृषि दस्तावेज, केसीसी लोन समेत 27 तरह की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
World's Largest Grain Storage Plan in the Cooperative Sector
— Ministry of Cooperation, Government of India (@MinOfCooperatn) June 6, 2024
Decentralized storage capacity is being built at the PACS level. Under this pilot project, the construction of warehouses has been completed in 11 PACS across 11 states. pic.twitter.com/pgzz5uDnBk
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today