लेमन ग्रास का नाम तो आप सभी ने सुना होगा. यह एक ऐसा औषधीय पौधा है. इसकी पत्तियों से नींबू की सुगंध आती है. इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. जिस कारण इसका उपयोग लोग चाय बनाने में करते हैं. यह हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. वहीं, किसान इसकी खेती कर कई तरह के प्रोडक्ट भी बना रहे हैं. ऐसे में आप अपने घर के गमले में भी लेमन ग्रास का पौधा लगा सकते हैं. इसके लिए आप इसके पौधे को नीचे दी गई जानकारी की सहायता से ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) आपकी सुविधा के लिए ऑनलाइन लेमन ग्रास का पौधा बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां आपको कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे आसानी से मिल जाएंगे. आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
🍋लेमनग्रास: नींबू की खुशबू एवं औषधीय गुणों से भरपूर 🍋
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) August 23, 2024
अपने घर पर ही लेमनग्रास उगाने के लिए अभी ऑनलाइन ऑर्डर करें और आनंद लें ताजा एवं शुद्ध लेमनग्रास का|
ऑर्डर@ https://t.co/GiIvO0JBvG#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @AgriGoI @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi pic.twitter.com/as0ltEJiwk
अगर आप भी अपने घर के किचन गार्डन या बालकनी में लेमन ग्रास के पौधे लगाना चाहते हैं तो इसका एक पौधा फिलहाल 17 फीसदी की छूट के साथ बहुत सस्ते में यानी मात्र 115 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा. आप इस पौधे को ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर मंगवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- अब छत पर इस तरह उगाएं आम, अमरूद, संतरा और नींबू, मिलेगी बंपर पैदावार
लेमन ग्रास को घर पर गमले में उगाना आसान है. इसे एक बार लगाने के बाद लंबे समय तक इसका फायदा मिलता है. हालांकि, इसके लिए आपको सही तरह के गमले का चयन करना होगा. इसके ऐसे गमले का चयन करें, जिसमें पौधे का विकास अच्छी तरह से हो सके. साथ ही उस गमले में जल निकासी की उचित व्यवस्था हो. लेमन ग्रास लगाने के लिए गमले में आप रेतीली दोमट मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं. फिर उसमें पौधे को लगाएं.
1. गमले में जब लेमन ग्रास का पौधा कुछ इंच का हो जाए तो इसको कम पानी की जरूरत होती है. ऐसे समय में आप पौधों को एक दिन छोड़कर पानी दे सकते हैं.
2. गर्मियों का मौसम हो और हवा में नमी न हो तो, आप लेमनग्रास के पौधे को प्रतिदिन पानी दें.
3. लेमन ग्रास के पौधे में दिन में 6 से 8 घंटे धूप में रखना चाहिए.
4. लेमन ग्रास की पत्तियां करीब 10 इंच की हो जाएं तो इसे काट सकते हैं. इसे काटते वक्त ध्यान दें कि यह जड़ से न उखड़े.
5.पौधों को कीटों से बचाने के लिए, आप पौधों पर नीम तेल का छिड़काव कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today