गर्मी की छुट्टियों में अगर आप सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. इस पैकेज में इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि.(आईआरसीटीसी) द्वारा योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए 7 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है. इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे. यह पैकेज 22 मई 24 से 2 जून 24 तक 11 रात्रि और 12 दिन का होगा.
भारत गौरव ट्रेन के जरिए पर्यटकों को इस यात्रा के दौरान ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इस ट्रेन में श्रेणी के अनुसार कुल सीट की संख्या 767 है, जिसमें सेकेंड एसी की कुल 49 सीटें, थर्ड एसी कुल 70 सीटें और स्लीपर की कुल 648 सीटें हैं.
यात्री इस ट्रेन में ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई वीरांगना लक्ष्मीबाई ललितपुर से चढ़ और उतर सकते हैं. इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा का अनुभव यात्री हासिल कर पाएंगे. सफर के दौरान यात्रियों को सुबह नाश्ता और दोपहर के साथ ही रात का शाकाहारी भोजन मिलेगा. रेलवे स्टेशन के बाद स्थलों के भ्रमण के लिए एसी/नान एसी बसों से यात्रियों के ले जाया जाएगा.
इस यात्रा पैकेज में लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) की सुविधा भी मिलेगी. जबकि, पैकेज का एक बार में भुगतान करने में असमर्थ यात्री किस्तों में यानी EMI ( EMI रू-1074) प्रति माह सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं. EMI की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.
आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर की जायेगी. उन्होंने आगे बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today