Iffco Recruitment 2023: एग्रीकल्चर ग्रेजुएट्स के लिए मौका, जान‍ें क‍ितना म‍िलेगा पैसा, कैसे होगा आवेदन?

Iffco Recruitment 2023: एग्रीकल्चर ग्रेजुएट्स के लिए मौका, जान‍ें क‍ितना म‍िलेगा पैसा, कैसे होगा आवेदन?

ऑनलाइन आवेदन ही करें. किसी अन्य माध्यम से भेजे गए किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए. जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को बीएससी (कृषि) डिग्री में न्यूनतम 55 फीसदी नंबर चाहिए.

Advertisement
Iffco Recruitment 2023: एग्रीकल्चर ग्रेजुएट्स के लिए मौका, जान‍ें क‍ितना म‍िलेगा पैसा, कैसे होगा आवेदन?एग्रीकल्चर ग्रेजुएट लोगों के लिए इफको ने न‍िकाली भर्ती

दुन‍िया की नंबर वन सहकारी कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO)  ने कृष‍ि की पढ़ाई करने वालों के ल‍िए बंपर भर्ती न‍िकाली है. यहां पर एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (एजीटी) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 7 अक्टूबर, 2023 तक या उससे पहले इफको की आधिकारिक वेबसाइट (https://agt.iffco.in/) पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र के माध्यम से एजीटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके ल‍िए शैक्षण‍िक योग्यता चार वर्षीय बीएससी (कृषि) है. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पूर्णकालिक नियमित डिग्री की जरूरत होगी. नवंबर 2023 तक अपने अंतिम सेमेस्टर के परिणाम की उम्मीद करने वाले भी आवेदन के पात्र हैं.  

ऑनलाइन आवेदन ही करें. किसी अन्य माध्यम से भेजे गए किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए. जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को बीएससी (कृषि) डिग्री में न्यूनतम 55 फीसदी नंबर चाहिए. आयु सीमा 1 अगस्त, 2023 को 30 वर्ष तय की गई है. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट उपलब्ध है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष और क्रीमी लेयर से संबंधित न होने वाले ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट है. 

ये भी पढ़ें: Benefits of Mushrooms: खेती के बारे में बहुत सुना होगा आपने, अब मशरूम के फायदों को भी जान लीज‍िए

क‍ितना म‍िलेगा पैसा 

यह भर्ती पूरे भारत में स्थित इफको के फील्ड कार्यालयों के लिए है. हालांकि, संबंधित राज्य के लिए क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है. चयनित उम्मीदवारों को भारत में इफको के किसी भी राज्य, परियोजना और प्रतिष्ठान में तैनात किया जा सकता है.एक साल की ट्रेन‍िंग के दौरान एजीटी को 33,300 प्रति माह स्टाइपेंड द‍िया जाएगा. प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद और इफको की आवश्यकताओं के अनुसार, उन्हें मूल वेतन के साथ समायोजित किया जा सकता है. भत्ते और लाभ सहित प्रति माह 37,000-70,000 रुपये तक म‍िल सकते हैं.  

ह‍िंदी का ज्ञान जरूरी 

उम्मीदवार को उस राज्य की क्षेत्रीय भाषा को पढ़ने, लिखने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए जिसके लिए आवेदन किया गया है. अगर एक या एक से अधिक भाषाओं को उम्मीदवार जानता है तो अतिरिक्त लाभ होगा. हिन्दी का ज्ञान जरूरी है. प्रारंभिक ऑनलाइन टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्ट-लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, नागपुर, गुवाहाटी, पटना, रायपुर, सूरत, वाराणसी, चंडीगढ़, देहरादून, पुणे, हैदराबाद, विजयवाड़ा, कोचीन, जोधपुर, जम्मू, शिमला, भोपाल और जबलपुर में तय केंद्रों पर अंतिम ऑनलाइन टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: सहकार‍िता क्षेत्र को आगे बढ़ाने के ल‍िए क‍िए गए 48 बड़े काम, अब सरकार इन समस्याओं पर भी दे ध्यान

POST A COMMENT