कृषि की पढ़ाई का चुके युवाओं के लिए ये बड़ी खबर है. इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए IFFCO की आधिकारिक वेबसाइट agt.iffco.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. इफको (IFFCO) ने अभी तक वैकेंसी की पूरी डिटेल्स जारी नहीं की हैं. उम्मीदवारों को भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए इफको की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है. उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की हैं.
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कृषि में बीएससी की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को बीएससी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए.
#इफको दे रहा है #कृषि #विज्ञान मे #स्नातक #युवाओं को एक सुनहरा #अवसर
— Krishi Vibhag Gov UP (@jdabureau) March 6, 2025
अगर आप कृषि स्नातक प्रशिक्षु (#एजीटी) के रूप मे #iffco_family का हिस्सा बनना चाहते है, तो अभी #आवेदन करें#लिंक पर जाएँ👇https://t.co/mRoEMrHipJ | https://t.co/HN0tLBNrWf#AGTRecruitment #Hiring #JobOpening pic.twitter.com/ibN1iiglqU
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं.
इसके अलावा अभ्यर्थियों की आयु 1 मार्च 2025 के अनुसार 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी. इस भर्ती के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना चाहिए. प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों को 33,300 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा. प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को 37,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा, साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
इफको में इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा, अंतिम ऑनलाइन परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, नागपुर, गुवाहाटी, पटना, रायपुर, सूरत, वाराणसी, चंडीगढ़, देहरादून, पुणे, हैदराबाद, विजयवाड़ा, कोचीन, जोधपुर, जम्मू, शिमला, भोपाल, जबलपुर प्रमुख हैं.
ये भी पढ़ें-
यूपी में अब निकलेगी चमकदार धूप, तापमान बढ़ने के साथ गर्मी की होगी शुरुआत, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
यूपी के सभी गोआश्रय केंद्रों में बनेंगी वर्मी कंपोस्ट यूनिट्स, किसानों की बढ़ेगी कमाई
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today