scorecardresearch
हरियाणा के इस जिले में सबसे अधिक हुई गेहूं की खरीद, 123549 किसानों ने बेची अपनी उपज

हरियाणा के इस जिले में सबसे अधिक हुई गेहूं की खरीद, 123549 किसानों ने बेची अपनी उपज

डबवाली मार्केट कमेटी में सबसे अधिक 1890769 क्विंटल गेहूं की आवक हुई. रानिया मार्केट कमेटी 18,08,186 क्विंटल खरीद के साथ दूसरे स्थान पर रही, और सिरसा मार्केट कमेटी 1,804,404 क्विंटल के साथ तीसरे स्थान पर रही. इसके अतिरिक्त, कालांवाली मार्केट कमेटी ने 1,783,360 क्विंटल, ऐलनाबाद ने 7,67,580 क्विंटल और डिंग मार्केट कमेटी ने 5,82,664 क्विंटल गेहूं की खरीद की.

advertisement
हरियाणा में गेहूं का बंपर उत्पादन. (सांकेतिक फोटो) हरियाणा में गेहूं का बंपर उत्पादन. (सांकेतिक फोटो)

हरियाणा के सिरसा जिले ने गेहूं उत्पादन में अपना दबदबा बरकरार रखा है. एक बार फिर राज्य में सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद हुई है. गेहूं की सरकारी खरीद 22 मई को समाप्त हो गई. राज्य के 22 जिलों की मंडियों में कुल 7150892 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई. राज्य में कुल 11,09,591 किसानों को जे-फॉर्म जारी किए गए. अकेले सिरसा जिले में, लगभग 1,23,549 किसानों को ये फॉर्म जारी किए गए थे, जिनसे 8,52,392 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सिरसा के बाद करनाल जिले ने 7,72,857 मीट्रिक टन गेहूं खरीद के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. 7,36,341 मीट्रिक टन गेहूं खरीद के साथ जींद जिला तीसरे स्थान पर रहा. इस सीजन की खरीद एक अप्रैल से 22 मई तक हुई. सिरसा जिले में डबवाली मार्केट कमेटी में गेहूं की सबसे ज्यादा आवक हुई. जिले में पिछले वर्ष की तुलना में 4,62,131 क्विंटल गेहूं की अधिक खरीद हुई. पिछले साल 81,74,832 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई थी और इस साल जिले की मंडियों और खरीद केंद्रों पर 86,36,963 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है. 

ये भी पढ़ें- Wheat Procurement: उत्तर प्रदेश ने बढ़ाई केंद्र की टेंशन, स‍िर्फ 15 फीसदी ही हुई गेहूं की खरीद, कैसे भरेगा भंडार

सिरसा गेहूं उत्पादन में है सबसे आगे

डबवाली मार्केट कमेटी में सबसे अधिक 1890769 क्विंटल गेहूं की आवक हुई. रानिया मार्केट कमेटी 18,08,186 क्विंटल खरीद के साथ दूसरे स्थान पर रही, और सिरसा मार्केट कमेटी 1,804,404 क्विंटल के साथ तीसरे स्थान पर रही. इसके अतिरिक्त, कालांवाली मार्केट कमेटी ने 1,783,360 क्विंटल, ऐलनाबाद ने 7,67,580 क्विंटल और डिंग मार्केट कमेटी ने 5,82,664 क्विंटल गेहूं की खरीद की. विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय (डीएमईओ) के राहुल कुंडू ने कहा कि इस साल जिले में गेहूं की बंपर फसल हुई और 8,52,392 मीट्रिक टन खरीद के साथ सिरसा गेहूं उत्पादन में राज्य में अग्रणी रहा.

22 लाख किसानों को हुआ सीधा फायदा 

वहीं, बीते दिनों खबर सामने आई थी कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि विपणन वर्ष 2024-25 के लिए गेहूं की खरीद पिछले साल की कुल 262.02 लाख टन से अधिक हो गई है. खास बात यह है कि इस बार गेहूं खरीदी में पंजाब और हरियाणा के मजबूत योगदान से बढ़ावा मिला है. एक बयान में, सरकार ने कहा कि केंद्रीय पूल के लिए 26.2 मिलियन टन रबी (सर्दियों) का अनाज पहले ही खरीदा जा चुका है, जिससे 59,715 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ 22.31 लाख किसानों को लाभ हुआ है.

ये भी पढ़ें-  UP News: किसानों के लिए खुशखबरी, बुवाई के लिए बीज खरीदने पर 50 परसेंट सब्सिडी दे रही सरकार