scorecardresearch
Health Care: पोषक तत्वों का भंडार है हॉर्सटेल घास, पथरी से भी दिलाएगी छुटकारा!

Health Care: पोषक तत्वों का भंडार है हॉर्सटेल घास, पथरी से भी दिलाएगी छुटकारा!

आप हॉर्सटेल घास का उपयोग ग्रीन टी के रूप में कर सकते हैं. अगर आप इसकी पत्तियों की चाय बनाकर रोजाना इसका इस्तेमाल करेंगे तो इससे किडनी समेत शरीर के विभिन्न हिस्सों से पथरी निकालने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही इस घास का उपयोग शुगर, सांस संबंधी समस्याओं और स्वस्थ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है.

advertisement
बेहद फायदेमंद है ये घास बेहद फायदेमंद है ये घास

हमारे आसपास ऐसे कई ऐसे पौधे पाए जाते हैं जो कई बीमारियों को दूर करने के लिए बेहद लाभदायक हैं. ऐसा ही कुछ हॉर्सटेल घास के बारे में भी कहा जाता है. इस घास के बारे में कहा जाता है कि यह किडनी से पथरी निकालने और कई अन्य बीमारियों को ठीक करने में बहुत फायदेमंद है. इस घास का उपयोग औषधियां बनाने में भी किया जाता है. 

ग्रीन टी के रूप में कर सकते हैं इस्तेमाल

आप हॉर्सटेल घास का उपयोग ग्रीन टी के रूप में कर सकते हैं. अगर आप इसकी पत्तियों की चाय बनाकर रोजाना इसका इस्तेमाल करेंगे तो इससे किडनी समेत शरीर के विभिन्न हिस्सों से पथरी निकालने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही इस घास का उपयोग शुगर, सांस संबंधी समस्याओं और स्वस्थ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है.

ये भी पढ़ें: इन तीन मोटे अनाजों की सस्ते में खरीदें बीज, जानें घर बैठे मंगवाने का आसान तरीका

हड्डियों को भी मजबूत बनाता है ये घास

आजकल देखा जा रहा है कि लोगों की हड्डियां भी काफी कमजोर होती जा रही हैं. यही कारण है कि लोगों को फिसलने से फ्रैक्चर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर इस घास का इस्तेमाल किया जाए तो यह हड्डियों को मजबूत बनाती है. क्योंकि इसमें दुर्लभ प्रजाति के खनिज और कार्बनिक यौगिक शामिल हैं. जो हड्डियों को मजबूत बनाता है. इतना ही नहीं यह त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसमें कई ऐसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. जो त्वचा के लिए फायदेमंद मानी जाती है, आपको बता दें कि इस घास की पहचान की बात करें तो यह बिल्कुल घोड़े की पूंछ की तरह होती है. इसमें आपको अलग-अलग तरह के जोड़ देखने को मिलेंगे. 

हॉर्सटेल में पाए जाने वाले पोषक तत्व

  • फाइटोस्टेरॉल (Phytosterols)
  • विटामिंस (Vitamins)
  • मिनरल्स (Minerals)
  • सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid)
  • कैफीक एसिड (Caffeic Acid)
  • कैरोटीन (Carotene)
  • पोटैशियम लवण (Potassium Salt)

बालों को रखें स्वस्थ 

धूल, धूप और मिट्टी के कारण बाल बेजान और रूखे होकर टूटने लगते हैं. लड़कियों में यह समस्या काफी बढ़ती जा रही है. ऐसे में हॉर्सटेल घास का सेवन फायदेमंद हो सकता है. इसमें मौजूद खनिज बालों की गुणवत्ता में सुधार करते हैं और बालों को टूटने से बचाते हैं. हॉर्सटेल का उपयोग कई बाल उत्पादों में भी किया जाता है. इसके इस्तेमाल से बालों के झड़ने की समस्या कम हो जाती है. यह बालों को चमकदार और लंबा बनाने में भी मदद करता है.