शुगर फ्री प्रोडक्‍ट्स बनाएगा हरियाणा का VITA ब्रांड, मंत्री अरविंद शर्मा ने घी उत्‍पादन बढ़ाने पर दिया जोर

शुगर फ्री प्रोडक्‍ट्स बनाएगा हरियाणा का VITA ब्रांड, मंत्री अरविंद शर्मा ने घी उत्‍पादन बढ़ाने पर दिया जोर

हरियाणा डेयरी सहकारी फेडरेशन के ब्रांड वीटा के उत्‍पादों को बाजार में और लोगों तक पहुंचाने के लिए इसकी ब्रांडिंग पर जोर दिया जाएगा. मंत्री अरवि‍ंद शर्मा ने वीटा को शुगर फ्री उत्‍पाद बनाने के लिए भी कहा है, ताकि डायब‍िटीज से पीड़‍ित लोग भी इसके उत्‍पाद ले सकें. साथ ही उन्‍होंने घी का उत्‍पादन बढ़ाने के लिए भी कहा है.

Advertisement
शुगर फ्री प्रोडक्‍ट्स बनाएगा हरियाणा का VITA ब्रांड, मंत्री अरविंद शर्मा ने घी उत्‍पादन बढ़ाने पर दिया जोरवीटा के उत्‍पादों की ब्रा‍ंडिग पर जोर दे रही राज्‍य सरकार

हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत और पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने मंगलवार को हरियाणा डेयरी सहकारी फेडरेशन की समीक्षा बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्‍होंने ‘वीटा’ को शुगर फ्री प्रॉडक्ट बनाने के लिए कहा है, ताकि डायबिटीज से ग्रासि‍त लोगों को भी इनका लाभ मिल सके. उन्होंने हरियाणा डेयरी विकास फेडरेशन को निर्देश देते हुए कहा कि वीटा उत्पादों की संख्या बढ़ाने और उनकी ब्रांडिंग को बढ़ावा देने के लिए कहा है, जिससे ये उत्‍पाद ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचेंगे. 

घी उत्‍पादन के लिए प्‍लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी

उन्होंने जींद के घी की लगातार बढती मांग को देखते हुए प्लांट की क्षमता में बढ़ोतरी करने और घी के प्रचार-प्रसार में तेजी लाने के लिए भी कहा है. डॉ. अरविंद शर्मा ने हरियाणा सिविल सचिवालय में हरियाणा डेयरी विकास फेडरेशन के एमडी रोहित यादव, महाप्रबंधक और 6 वीटा प्लांटों के सीईओ के साथ समीक्षा बैठक की. तकरीबन दो घंटे चली समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने सिलसिलेवार तरीके से वीटा उत्पादों, वीटा प्लांटों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए.  

वीटा उत्‍पादों की ब्रांडिंग पर दिया जाएगा जोर

मंत्री ने कहा कि जींद प्लांट के घी की लोगों में लगातार बढ़ रही मांग के आधार पर प्लांट की क्षमता बढाने के साथ-साथ घी की ब्रांडिंग की जाए. वीटा प्लांटों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाते हुए सभी उत्पादों की जानकारी प्रदर्शित की जाए. सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि खाद्य उत्पादों की जांच के लिए करनाल में केंद्र सरकार की योजना में राष्ट्रीय डेयरी विकास प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश स्तरीय प्रयोगशाला करनाल के हरियाणा कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस, एग्रो माॅल करनाल में बनाई जाएगी. इससे प्रदेश में लघु, सूक्ष्म व बडे उद्यमियों को लाभ मिलेगा और बेहतर तकनीक के साथ खाद्य उत्पादों की जांच समय पर हो सकेगी.

दूध उत्‍पादकों की सहूलियत पर दिया जाएगा ध्‍यान 

उन्होंने अधिकारियों को दूध उत्पादकों की सहूलियत का ध्यान रखने, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न आए इसके लिए जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमें मिलकर वीटा उत्पादों पर आमजन का भरोसा बढाना है. इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा.  इस अवसर पर फेडरेशन के एमडी रोहित यादव, जीएम एसएस कोहली, संजय सेतिया, सीईओ विशंबर सिंह, चरण सिंह, राकेश काद्यान, नरेंद्र धानिया, सुखदेव राज, कामिनी आदि उपस्थित थे.

POST A COMMENT