नोएडा में भव्‍य फ्लॉवर शो का आगाज, मेले में 100 से ज्यादा प्रजातियों के फूल, बच्‍चों के लिए है खास आयोजन

नोएडा में भव्‍य फ्लॉवर शो का आगाज, मेले में 100 से ज्यादा प्रजातियों के फूल, बच्‍चों के लिए है खास आयोजन

हर साल की तरह इस साल भी नोएडा में भव्य फ्लावर शो का आयोजन हो रहा है. 20 फरवरी से नोएडा के सेक्टर-33 स्थित शिवालिक पार्क में यह फूलों का मेला शुरू हो चुका है, जिसमें देश-विदेश से मंगवाए गए खूबसूरत फूलों की 100 से अधिक प्रजातियां देखने को मिलेंगी. इस साल के फ्लावर शो की थीम ‘डिमोर फोटिका’ रखी गई है.

Advertisement
नोएडा में भव्‍य फ्लॉवर शो का आगाज, मेले में 100 से ज्यादा प्रजातियों के फूल, बच्‍चों के लिए है खास आयोजननोएडा फ्लॉवर शो

दिल्‍ली-नोएडा जैसे बड़े मेट्रो शहरों में लोगों में गार्डनिंग और फूलों को लेकर अच्‍छी खासी दीवानगी रहती है. यही वजह है कि इन शहरों में कोई न कोई प्रदर्शनी आयोज‍ित होती रहती है. ऐसे में अगर आप दिल्ली के अमृत उद्यान में लगे फूलों के मेले को मिस कर गए हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं! हर साल की तरह इस साल भी नोएडा में भव्य फ्लावर शो का आयोजन हो रहा है. 20 फरवरी से नोएडा के सेक्टर-33 स्थित शिवालिक पार्क में यह फूलों का मेला शुरू हो चुका है, जिसमें देश-विदेश से मंगवाए गए खूबसूरत फूलों की 100 से अधिक प्रजातियां देखने को मिलेंगी. इस साल के फ्लावर शो की थीम ‘डिमोर फोटिका’ रखी गई है.

शो में पर्यावरण संरक्षण का संदेश

यह फूलों का मेला केवल सौंदर्य का ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का संदेश भी देगा. शो में करीब 2.5 लाख गमले लगाए गए हैं, जिनमें दुर्लभ और आकर्षक फूलों की विविधता देखने को मिलेगी. साथ ही, बच्चों के लिए कई मजेदार प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे यह शो और भी रोमांचक बन जाएगा.

दिखेगी कला-संस्‍कृति की झलक

फ्लॉवर शो में केवल फूल ही नहीं, बल्कि कला और संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. इस बार यहां 35 फीट ऊंचा काशी विश्वनाथ मंदिर और त्रिवेणी संगम की थीम पर आधारित ‘अमृत कलश’ तैयार किया जाएगा. इसके अलावा, 10 फीट चौड़ा और 12 फीट ऊंचा भव्य फ्लावर गेट भी लगाया गया है, जो आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

कई कार्यक्रम होंगे आयोजि‍त

फ्लावर शो में कई मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. इसमें कवि सम्मेलन, बच्चों की डांस परफॉर्मेंस और एक शानदार लेजर शो शामिल हैं, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा. अगर आप इस भव्य फ्लावर शो का आनंद लेना चाहते हैं, तो 20 से 23 फरवरी के बीच शिवालिक पार्क, नोएडा जरूर जाएं.

वीकेंड पर फैमिली के साथ बनाएं प्‍लान

शो सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा और खास बात यह है कि एंट्री पूरी तरह से फ्री है. अगर आपका वीकेंड पर लोकल एरिया में कहीं घूमने का प्‍लान है तो आप अपने परिवार के साथ फ्लॉवर शो में जा सकते हैं. यहां बच्‍चों से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजि‍त होंगे. (अरुण त्‍यागी की रिपोर्ट)

POST A COMMENT