सोना और चांदी की कीमतों में त्योहारी सीजन को देखते हुए बढ़ोत्तरी की संभावना जताई गई है. मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान है कि कीमतों में 3 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर बढ़त आने वाले हफ्तों में देखने को मिल सकती है. सप्ताह भर पहले की खुदरा कीमतों को देखें तो आज मंगलवार तक मामूली बढ़त ही देखी गई है. ऐसे में अभी सोना खरीदना फायदे का सौदा बन सकता है. मंगलवार को दिल्ली में 22 कैरेट सोना की कीमत 70,140 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है.
वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मंगलवार को सोने के अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट का भाव 71,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर खुला, जो बीते दिन की तुलना में 0.32% या 232 रुपये की गिरावट है. इसी तरह मंगलवार को चांदी के सितंबर कॉन्ट्रैक्ट भाव 0.3% या 258 रुपये की तेजी के साथ 85,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. तुलनात्मक रूप से पिछले एक सप्ताह में सोने की वायदा कीमतों में 220 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है, जबकि चांदी में 1,100 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है.
खुदरा कीमतों में सोना के दाम में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. 21 अगस्त की कीमतों से तुलना करें तो 20 रुपये प्रति 10 ग्राम कीमत नीचे आ गई है. हालांकि, चांदी की खुदरा कीमतों में तेज उछाल देखा गया है. 21 अगस्त से 27 अगस्त तक चांदी की कीमत में करीब 3 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि वैश्विक बाजारों में दबाव के चलते सोना की दाम ठहरा हुआ है, लेकिन भारत में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सोना और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल सकता है.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने आज 27 अगस्त 2024 मंगलवार के लिए दिल्ली में 24 कैरेट 22 कैरेट, 18 कैरेट, 14 कैरेट सोने और चांदी की अनुमानित खुदरा कीमतें जारी की हैं. इसके साथ ही बीते 21 अगस्त की कीमतें भी दी गई हैं, जिससे देखा जा सकता है कि कीमतों में कितना बदलाव हुआ है.
24 कैरेट (999 शुद्धता) कीमत 71,860 रुपये प्रति 10 ग्राम. 21 अगस्त को यह 71,880 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
22 कैरेट (916 शुद्धता) कीमत 70,140 रुपये प्रति 10 ग्राम. 21 अगस्त को यह 70,160 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
20 कैरेट (833 शुद्धता) कीमत 63,960 रुपये प्रति 10 ग्राम. 21 अगस्त को यह 63,980 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
18 कैरेट (750 शुद्धता) कीमत 58,210 रुपये प्रति 10 ग्राम. 21 अगस्त को यह 58,230 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
14 कैरेट (585 शुद्धता) कीमत 46,350 रुपये प्रति 10 ग्राम. 21 अगस्त को यह 46,370 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
चांदी (999 शुद्धता) कीमत 86,139 रुपये प्रति किलो ग्राम. 21 अगस्त को यह 84,890 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
नोट- ताजा कीमतों में 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्जेस नहीं जोड़े गए हैं.
मुंबई-चेन्नई समेत दूसरे शहरों में 27 अगस्त 2024 को भाव
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को देश के मेट्रो शहरों में सोना का दाम एक समान देखा गया. हालांकि, चांदी की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया है.
मुंबई - 22 कैरेट सोना की कीमत 66,950 रुपये प्रति 10 ग्राम.
कोलकाता - 22 कैरेट सोना का भाव 66,950 रुपये प्रति 10 ग्राम.
चेन्नई - 22 कैरेट सोना का भाव 66,950 रुपये प्रति 10 ग्राम.
मुंबई और कोलकाता - चांदी का भाव 87,900 रुपये प्रति किलो.
चेन्नई - चांदी का भाव 92,900 रुपये प्रति किलो.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today