धनतेरस के दौरान 3 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा साोने का दाम त्योहार गुजरते ही चढ़ गया है. कीमतों में नरमी के चलते धनतेरस के दिन 41 टन सोना बिक्री किया गया. लेकिन अब फिर से सोने के दाम में उछाल दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य शहरों जैसे प्रमुख फिजिकल सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट 999 प्यूरिटी वाले सोने की कीमत 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, दिल्ली में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
दिसंबर का सोना वायदा बुधवार के बंद भाव से 23 रुपये या 0.04% ऊपर 60134 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इस बीच दिसंबर चांदी वायदा 189 रुपये या 0.26% की बढ़त के साथ 72,183 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.
कॉमेक्स पर सोना वायदा गुरुवार को 1 डॉलर या 0.05% की गिरावट के साथ 1,963.30 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी वायदा 0.113 डॉलर या 0.48% की गिरावट के साथ 23.425 डॉलर पर कारोबार कर रही थी. जबकि, टॉप 6 करेंसी बास्केट के मुकाबले डॉलर सूचकांक 0.15 अंक या 0.14% ऊपर 104.54 पर कारोबार कर रहा था.
ET की रिपोर्ट के अनुसार एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने के वायदा भाव में मासिक आधार पर 1.32% या 804 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. जबकि, बीते दिन बुधवार 15 नवंबर को बाजार बंद मूल्य के आधार पर वे सालाना आधार पर सोना की कीमत 9.30% या 5,117 रुपये ऊपर दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें - सोना सबसे मुनाफे वाला सौदा बना, पिछली धनतेरस में खरीदे गए सोने की वैल्यू 21 फीसदी बढ़ी, निवेशक मालामाल
दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य शहरों जैसे प्रमुख फिजिकल सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट 999 प्यूरिटी वाले सोने की कीमत 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 73,500 रुपये है. वहीं, दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह मुंबई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने का दाम 55,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है और चेन्नई में इस सोने की कीमत 56,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह मुंबई, कोलकाता में चांदी की कीमत 75,000 रुपये प्रति किलो है, जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 78,000 रुपये प्रति किलो है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today