scorecardresearch
Food Inflation: खाद्य महंगाई दर में बढ़ोत्तरी, फरवरी में अनाज, सब्जी और दाल की ऊंची रही कीमतें, ग्रामीण महंगाई दर स्थिर

Food Inflation: खाद्य महंगाई दर में बढ़ोत्तरी, फरवरी में अनाज, सब्जी और दाल की ऊंची रही कीमतें, ग्रामीण महंगाई दर स्थिर

सांख्यिकी मंत्रालय ने फरवरी महीने के महंगाई आंकड़े जारी कर दिए हैं. आंकड़ों के अनुसार फरवरी में खाद्य महंगाई दर 8.66 फीसदी रही है जो जनवरी में 8.30 फीसदी दर्ज की गई थी. सब्जी, दाल, अनाज, मसालों और फलों की महंगाई दर में इजाफा हुआ. वहीं, फरवरी में रिटेल महंगाई दर में मामूली कमी देखी गई है.

advertisement
खाद्य महंगाई दर में बढ़ोत्तरी. खाद्य महंगाई दर में बढ़ोत्तरी.

फरवरी 2024 महीने में खाद्य महंगाई दर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. सांख्यिकी मंत्रालय ने फरवरी महीने के महंगाई आंकड़े जारी कर दिए हैं. आंकड़ों के अनुसार फरवरी में खाद्य महंगाई दर 8.66 फीसदी रही है जो जनवरी में 8.30 फीसदी दर्ज की गई थी. बढ़ती खाद्य महंगाई दर ने आरबीआई की चिंता को बढ़ा रखा है. वहीं, फरवरी में रिटेल महंगाई दर में मामूली कमी देखी गई है.

रिटेल महंगाई दर में मामूली गिरावट

सांख्यिकी मंत्रालय के अनुसार फरवरी 2024 में देश की रिटेल महंगाई दर 5.09 फीसदी रही है, जो जनवरी 2024 में 5.10 फीसदी की तुलना में मामूली कम है. इससे पहले दिसंबर 2023 में  5.69 फीसदी पर रही थी.  

खाद्य महंगाई दर में उछाल ने चिंता बढ़ाई 

खाद्य महंगाई दर फरवरी 2024 में बढ़कर 8.66 फीसदी पर जा पहुंची है जो जनवरी 2024 में 8.30 फीसदी थी. जबकि, एक साल पहले समान अवधि यानी फरवरी 2023 में खाद्य महंगाई दर 5.95 फीसदी रही थी. बढ़ती खाद्य महंगाई दर ने आरबीआई की चिंता को बढ़ा रखा है.  

सब्जियों की महंगाई दर 30 फीसदी पर पहुंची 

फरवरी में साग-सब्जियों और दालों की कीमतों में उछाल के चलते खाद्य महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है. साग-सब्जियों की महंगाई दर फरवरी 2024 में 30.25 फीसदी रही है जो जनवरी में 27.03 फीसदी से अधिक है. 

दाल, अनाज, मसालों और फलों की महंगाई आंकड़े

  1. दालों की महंगाई दर 18.90 फीसदी रही है जो जनवरी में 19.54 फीसदी दर्ज की गई थी. 
  2. अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर फरवरी में 7.60 फीसदी दर्ज की गई है. जनवरी में यह 7.83 फीसदी रही थी. 
  3. मसालों की महंगाई दर फरवरी में 13.51 फीसदी दर्ज की गई है, जो जनवरी महीने में 16.36 फीसदी थी. 
  4. फलों की महंगाई दर 4.83 फीसदी तो चीनी की 7.48 फीसदी दर्ज की गई है. 

ये भी पढ़ें -