Chhath Special Trains: दीवाली और सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ नजदीक है, ऐसे में ट्रेनों में भीड़ होनी शुरू हो गई है. घर जाने के लिए कई लोगों का टिकट कंफर्म हो जाता है तो कई लोगों को टिकट तक नहीं मिल पाता, ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे की तरफ से कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, ताकि त्योहारों पर जाने की तैयारी कर रहे लोग आसानी से अपने घर जा सके. इसी क्रम में रेलवे ने हुबली से मुजफ्फरपुर और एसएमवीटी बेंगलुरू से दानापुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों की सूची और पूरा शेड्यूल उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि आप इन ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन करा सकें और आसानी से अपने घरों को पहुंच सकें.
पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 122 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं. इसके अलावा लगभग 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें ऐसी भी हैं, जो पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से गुजरती हैं. इसी क्रम में इसके अलावा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते हुबली-मुजफ्फरपुर एवं एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर के मध्य एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें - महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज और नैनी जंक्शन पर रुकेंगी ये ट्रेनें, श्रद्धालुओं को होगी सुविधा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today