Roj Ek Recipe: चावल नहीं अब खाएं ज्‍वार से बनी इडली, वेट लॉस के साथ पूरे दिन रहेंगे एनर्जी से भरपूर  

Roj Ek Recipe: चावल नहीं अब खाएं ज्‍वार से बनी इडली, वेट लॉस के साथ पूरे दिन रहेंगे एनर्जी से भरपूर  

ज्वार जिसे अंग्रेजी में Sorghum कहते हैं दरअसल एक ग्लूटन-फ्री अनाज है और इसलिए आजकल लोगों का फेवरिट बना हुआ है. यह फाइबर और कैल्शियम से भरपूर है. इससे बनी इडली हल्की, पचने में आसान और डाइट-फ्रेंडली होती है. 

Advertisement
Roj Ek Recipe: चावल नहीं अब खाएं ज्‍वार से बनी इडली, वेट लॉस के साथ पूरे दिन रहेंगे एनर्जी से भरपूर  Jawar Idli

इडली को दुनिया के सबसे हेल्‍दी नाश्‍ते में शुमार किया गया है. आपने भी कई बार इडली खाई होगी और कई बार घर पर भी बनाई होगी. लेकिन आप अक्‍सर चावल या फिर उसमें उड़द की दाल को मिलाकर उसमें और भी कई चीजें जैसे कभी सब्जियां तो कभी ओट्स डालकर उन्‍हें बनाते होंगे. लेकिन क्‍या कभी आपने ज्‍वार की इडली ट्राई की है. जी हां, ज्‍वार जो वाकई एक हेल्‍दी ऑप्‍शन है, आप आसानी से इसकी इडली घर पर बना सकते हैं. आइए आज हम आपको घर पर आसानी से ज्‍वॉर इडली तैयार करने की एक बेहद आसान विधि बताते हैं. 

क्‍यों सुप‍रहिट हो रहा है ज्‍वार 

ज्वार जिसे अंग्रेजी में Sorghum कहते हैं दरअसल एक ग्लूटन-फ्री अनाज है और इसलिए आजकल लोगों का फेवरिट बना हुआ है. यह फाइबर और कैल्शियम से भरपूर है. इससे बनी इडली हल्की, पचने में आसान और डाइट-फ्रेंडली होती है. 

सामग्री  

  • ज्वार इडली रवा - 3 कप और काली
  • चना दाल - 1 कप

कैसे करें तैयारी 

  • रात भर भीगी हुई काली चना दाल का घोल बनाएं. 
  • धुले हुए ज्वार को बारीक सूजी के घोल में मिलाएं. 
  • अब इसमें स्वादानुसार नमक डालें और इसे फर्मेंटेशन यानी खमीर उठने के लिए छोड़ दें. 
  • इडली मोल्ड्स को तेल से ग्रीस करें.
  • बैटर को मोल्ड में ¾ तक भरें.
  • ढक्कन लगाकर 10–12 मिनट स्टीम करें.
  • टूथपिक डालकर चेक करें, अगर साफ निकल आए तो इडली तैयार है.
  • अब इसे अपनी फेवरिट चटनी या आप चाहें तो सांभर के साथ गरमागरम सर्व कर सकते हैं. 

सर्दियों में कैसे करें फर्मेंट 

आप चाहें चाहें तो बैटर में गाजर, फ्रेंच बीन्स या धनिया भी डाल सकते हैं. अगर सर्दी काफी है और आपको तुरंत इडली खानी है तो आप फ्रूट सॉल्‍ट जैसे ईनो का प्रयोग कर सकते हैं. बस इसके बाद आप चाहे तो ज्वार इडली को नाश्‍ते में खाए या फिर बच्‍चों को टिफिन में पैक किया जा सकता है क्‍योंकि यह काफी लंबे समय तक सॉफ्ट रहती हैं. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT