एग्रोकेमिकल कंपनी धनुका ने दूसरी तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 117 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा कमाया है. कंपनी ने ऑपरेशनल रेवेन्यू में करीब 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. धनुका एग्रीटेक के चेयरमैन महेंद्र कुमार धनुका ने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीज हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की मजबूत मांग को दर्शाते हैं. इस तिमाही में बुवाई का मौसम अच्छा रहा है और प्रमुख फसलों की खेती उम्मीद के अनुसार अधिक क्षेत्र में की गई है. कंपनी का उद्देश्य फसलों में रसायन के इस्तेमाल को कम करना है.
भारत की प्रमुख एग्रोकेमिकल कंपनियों में शुमार धनुका एग्रीटेक ने जुलाई-सितंबर तिमाही 2024-25 के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने सभी प्रमुख प्रदर्शन मानकों में अच्छी बढ़त हासिल की है. धानुका की ओर से जारी बयान के अनुसार कंपनी ने दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 15.5 फीसदी बढ़कर 117.52 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, जो बीते साल की समान अवधि में 101.77 करोड़ रुपये था.
कंपनी के अनुसार संचालन से मिलने वाले रेवेन्यू में 5.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और सितंबर तिमाही में यह बढ़कर 654.28 करोड़ रुपये हो गया है, जो बीते साल की समान तिमाही के दौरान 617.92 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. इसी तरह से कंपनी का EBITDA 12.7 फीसदी बढ़कर 159.58 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो बीते साल की इसी अवधि के दौरान 141.58 करोड़ रुपये था.
धनुका एग्रीटेक के चेयरमैन महेंद्र कुमार धनुका ने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीज हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की मजबूत मांग और महत्वपूर्ण कृषि मौसम में हमारी रणनीतिक सोच को दर्शाता है. समय पर मानसून आने और हमारे व्यवस्थित मार्केटिंग नेटवर्क ने सप्लाई चेन को मजबूत किया और इस तिमाही में सकारात्मक बढ़त मिली है. उन्होंने कहा कि इस तिमाही में बुवाई का मौसम अच्छा रहा. प्रमुख फसलों की खेती का क्षेत्र उम्मीद के अनुसार काफी बढ़ गया. सामान्य मानसून के पूर्वानुमान ने मांग को सपोर्ट किया.
कंपनी ने कहा कि धनुका एग्रीटेक भारतीय कृषि के लिए उन्नत तकनीकों को पेश करने में अग्रणी बना हुआ है. कंपनी किसानों को कृषि रसायनों के सर्वोत्तम इस्तेमाल के बारे में जागरूक करने और उन्हें ट्रेंड करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहल जारी रखे हुए है. धनुका का मिशन प्रति एकड़ कृषि रसायन उपयोग के अंतर को वैश्विक मानकों के अनुसार कम करना है, जिससे उत्पादकता और स्थायी खेती को बढ़ावा मिल सके. बता दें कि धनुका की राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट हैं 41 वेयरहाउस हैं और करीब 8 हजार रिटेलर्स का नेटवर्क है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today