कपास की इंपोर्ट ड्यूटी पर छूट खत्म, कीमतों में आई तेजीकॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) मौजूदा 2025-26 फसल सीजन के दौरान खरीदे गए कपास की बिक्री 19 जनवरी से शुरू करने जा रहा है. सरकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर पूरी तरह से प्रेस्ड कॉटन बेल्स की बिक्री की शर्तें घोषित कर दी हैं, जो अगले हफ्ते से लागू होंगी. ट्रेड के अनुसार, CCI ने अब तक 170 किलोग्राम के लगभग 80 लाख बेल्स खरीदे हैं और तेलंगाना और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में खरीद अभी भी जारी है.
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में कपास की कीमतों में तेजी आई है. ये कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के स्तर से ऊपर चली गई हैं. ऐसा इसलि क्योंकि बिनौला की कीमतें मजबूत हुई हैं और सरकार ने 31 दिसंबर से इंपोर्ट पर ड्यूटी में छूट खत्म कर दी है. अगस्त के आखिर में, सरकार ने टेक्सटाइल और स्पिनिंग मिलों को विदेश से सस्ता कच्चा माल मिल सके, इसके लिए इंपोर्ट पर ड्यूटी में छूट की घोषणा की थी.
अंग्रेजी अखबार 'बिजनेसलाइन' की रिपोर्ट में रायचूर में एक सोर्सिंग एजेंट, रामानुज दास बूब ने बताया कि पिछले एक महीने में बिनौला के दाम करीब ₹700 प्रति क्विंटल बढ़कर लगभग ₹3,600-3,700 प्रति क्विंटल से बढ़कर लगभग ₹4,300 के स्तर पर पहुंच गए थे और अब ₹4,100 के स्तर पर आ गए हैं. इसी तरह, कपास के दाम भी करीब ₹4,000 प्रति कैंडी बढ़कर लगभग 55,000-56,000 के स्तर पर पहुंच गए हैं.
कच्चे कपास के दाम भी लगभग ₹7,700 के स्तर से बढ़कर लगभग ₹8,200-8,300 के स्तर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि CCI द्वारा अगले हफ्ते से अपनी बिक्री योजनाओं की घोषणा के साथ, खरीदार उनकी कीमतों का इंतजार कर रहे हैं.
हाल ही में, ट्रेड बॉडी कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CAI) ने महाराष्ट्र और तेलंगाना में उम्मीद से ज़्यादा प्रोडक्शन की बात कही है. CAI ने इसका कारण, 2025-26 के लिए फसल के अनुमान को लगभग 2.5 प्रतिशत, यानी 170 किलोग्राम के 7.5 लाख गांठ, बढ़ाकर 317 लाख गांठ कर दिया है. CAI ने 2025-26 सीज़न के लिए साल के आखिर में 122.59 लाख गांठ के सरप्लस का अनुमान लगाया है, जो इस साल 50 लाख गांठ के रिकॉर्ड इंपोर्ट के कारण पिछले साल के मुकाबले 56% ज़्यादा है. 31 दिसंबर तक इंपोर्ट 31 लाख गांठ रहा. सितंबर में खत्म होने वाले मौजूदा कॉटन वर्ष 2025-26 के लिए, CAI को उम्मीद है कि इंपोर्ट पिछले साल के 41 लाख गांठ से बढ़कर रिकॉर्ड 50 लाख गांठ तक पहुंच जाएगा.
FAQ:
CCI क्या है?
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भारत सरकार की सरकारी एजेंसी है जो कपास की खरीद करती है.
CCI का मुख्य काम क्या है?
किसानों से MSP पर कपास खरीदना और कीमत गिरने से बचाव करना.
CCI कब कपास खरीदती है?
जब बाजार भाव MSP से नीचे चला जाता है.
CCI कपास बाजार को कैसे कंट्रोल करती है?
सरकारी खरीद और स्टॉक मैनेजमेंट के जरिए कीमत स्थिर रखती है.
CCI से किसानों को क्या फायदा है?
कपास की गारंटीड कीमत और आय की सुरक्षा.
ये भी पढ़ें-
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today