BPSC Agriculture Department Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बंपर भर्ती निकाली है. उसने कृषि विभाग के तहत ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर और अन्य पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. इसके लिए आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.
खास बात यह है कि बीपीएससी इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1051 पदों को भरेगा. इनमें से 866 पद ब्लॉक कृषि अधिकारी, 155 पद उप परियोजना निदेशक, 19 पद सहायक निदेशक और 11 पद सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) के लिए रखे गए हैं. अधिसूचना के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी. योग्य उम्मीदवार 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि 28 जनवरी आवेदन करने की अंतिक तारीख है.
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए वायु सीमा में छूट दी गई है. एससी/ एसटी वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए वायु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है. इस तरह ओबीसी वर्ग के लिए वायु की सीमा 40 वर्ष है. जबकि, समान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए उम्र की सीमा 37 वर्ष रखी गई है.
ये भी पढ़ें- तेलंगाना में मिर्च के रेट में 25 प्रतिशत की गिरावट, लागत भी नहीं निकाल पा रहे किसान, जानें मंडी भाव
ब्लॉक कृषि अधिकारी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री (बीएससी) होनी चाहिए. इसी तरह सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से वैकल्पिक पौधा संरक्षण में बीए पास होना चाहिए. जबकि, सहायक निदेशक (कृषि इंजीनियरिंग) के उम्मीदवारों के लिए कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होना जरूरी बताया गया है.
अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को पहले लिखित में परीक्षा देनी होगी. इसके बाद इंटरव्यू होगा. खास बात यह है कि लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी. सामान्य हिन्दी की परीक्षा में पास करना जरूरी है. इसमें 30 अंक लाना होगा. लिखित परीक्षा में सफल होने वालों का 50 अंकों का इंटरव्यू होगा.
ये भी पढ़ें- Paan Ki Kheti: दिन में 11 बजे से पहले और शाम 3 बजे के बाद करें पान की रोपाई, जानिए क्यों
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
इसके बाद होमपेज पर बिहार कृषि अधिकारी के लिए आवेदन की लिंक पर क्लिक करें.
अब आप अपना पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें.
इस दौरान मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today