Bank Closed: साल के आखिरी माह दिसंबर में 18 दिन बैंक बंद रहेंगे, जानिए आपके शहर में कब बैंक की छुट्टी रहेगी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिसंबर 2023 महीने के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार कुछ दिन बैंकिंग गतिविधियां बंद रहेंगी. दिसंबर में क्रिसमस समेत कई त्योहार और जयंती पड़ रही हैं. इस चलते दिसंबर में 18 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी.
Advertisement
साल 2023 के आखिरी माह दिसंबर में बैंक कुल 18 दिन बंद रहने वाले हैं.
साल 2023 के आखिरी माह दिसंबर में बैंक कुल 18 दिन बंद रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिसंबर 2023 महीने के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार कुछ दिनों में बैंकिंग गतिविधियां बंद रहेंगी. आरबीआई के अनुसार दिसंबर में बैंक 18 दिन बंद रहेंगे, हालांकि इनमें रविवार की छुट्टी शामिल नहीं है. छुट्टियों के दिनों में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी.
आरबीआई के बैंकिंग हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार दिसंबर में कई त्योहार और जयंती पड़ रही है, जिस मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी. दिसंबर में राज्य उद्घाटन दिवस, स्वदेशी आस्था दिवस, सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा, गोवा मुक्ति दिवस, क्रिसमस पड़ रहे हैं. इस दौरान बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, छुट्टियों में राज्यवार बदलाव संभव है.