मध्य प्रदेश में कृषि मंत्री ने किया बड़ा वादा (File Photo)केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को हरदा में थे. यहां पर उन्होंने साफ किया कि केंद्र सरकार किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के उन तमाम किसानों को राहत का भरोसा दिलाया है जिनकी सोयाबीन की फसल मॉनसून में बर्बाद हो गई है. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को पूरा और सही मुआवजा दिलाया जाएगा. मुआवजे का भरोसा कृषि मंत्री की तरफ से ऐसे समय में दिलाया गया है जब सीहोर में किसान इसके लिए पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरदा के खिरकिया ब्लॉक के बावड़िया गांव में एक शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त कर पौधारोपण किया. यहां पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, 'हमनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक और संकल्प लिया है और एक बड़ा काम किया है कि किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा. राष्ट्रहित सर्वोपरि, किसान हित सर्वोपरि. आपने देखा कि दुनिया ने लाख कोशिश कर ली है लेकिन भारत अडिग रहा और किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा.'
कृषि मंत्री ने राज्य में बारिश की वजह से हुई सोयाबीन की फसल नुकसान का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, 'राज्य में सैटेलाइट आधारित क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट किया जाता है ताकि फसल बीमा योजना का पूरा लाभ किसानों तक पहुंच सके. इसमें मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. बीमा कंपनियों को निर्देशित किया गया है और हमारी बीमा टीम भी प्रशासन के साथ मिलकर सर्वे करेगी, ताकि किसानों को पूरा लाभ मिल सके.' उनका कहना था कि प्रशासन की ड्यूटी है कि वो नुकसान का सर्वे कराएं. कृषि मंत्री ने बताया कि हमने कई नियम बदले हैं और पर्याप्त मुआवजे की व्यवस्था की गई है. शिवराज सिंह ने भरोसा दिलाया कि फसल बीमा का पूरा लाभ किसानों को मिले, इसमें भी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
शिवराज सिंह ने शनिवार को सीहोर जिले में किसानों की समस्याएं भी सुनीं. कृषि मंत्री भोपाल-इंदौर हाईवे पर इछावर जोड़ पर रुके थे और इसी समय किसानों ने उन्हें बताया कि कैसे सोयाबीन की खराब फसल खराब हो गई है. कई किसान सोयाबीन की खराब फसल को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री के पास गुहार लगाने पहुंचे थे. उनकी शिकायतें सुनने के बाद कृषि मंत्री ने सीहोर कलेक्टर से तुरंत फोन पर बात की और उन्हें कार्रवाई करने के निर्देश दिए. शिवराज ने तुरंत खराब फसलों का सर्वे कराने और किसानों को फसल बीमा योजना का पूरा लाभ तुरंत दिलाने के निर्देश दिए. आपको बता दें कि पिछले तीन सप्ताह से सीहोर जिले के कई गांवों के किसान आंदोलन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today