घर के आसपास हरियाली किसे पसंद नहीं होता है. अपने घर के बगीचे में खूबसूरत पौधों को लगाने की ख्वाहिश हर किसी की होती है. लेकिन अक्सर शौकिया तौर पर बागवानी करने वाले जाने-अनजाने में ऐसी गलती करते हैं, जो उनके बागानों के पौधों को खत्म कर देते हैं. आप इन गलतियों से बचकर आप एक खूबसूरत गार्डन बना सकते हैं जिसे देखकर सुकून महसूस होगा. आइए जानते हैं क्या हैं वो गलतियां जिसे आप न करें.
ज्यादातर लोग गलत समय पर अपने पौधों को पानी देते हैं. यदि आप दिन की धूप में अपने पौधों को पानी देते हैं, तो पौधे की नमी वाष्पीकृत हो जाती है. जिससे पत्तियों को नुकसान पहुंचता है. इसलिए अगर आपको पौधों को पानी देना है और पत्तियों को सूखने से रोकना है तो आप सुबह या रात को अपने पौधों को पानी दें.
अगर आप अपने पौधे में खाद डालना चाहते हैं तो गीली मिट्टी को न खोदें. क्योंकि गिली मिट्टी खोदना मिट्टी की संरचना को नुकसान पहुंचाता है. खाद डालने के लिए तब तक इंतजार करें जब तक पानी पूरी तरह से मिट्टी में सूख नहीं जाता है. उसके बाद खाद को इसमें मिलाएं. वहीं आप उसमें रेत भी मिला सकते हैं.
बागवानी में पौधों को एक-दूसरे के बहुत करीब लगाना एक बहुत बड़ी गलती है. इसके कारण से पौधों के बीच पोषक तत्वों की कमी, खराब एयर सर्कुलेशन और नमी आ जाती है जिससे पौधे खराब होने लगते हैं. इसके अलावा सूर्य की रोशनी भी अच्छे से नहीं मिलती है. वहीं बेहतर ये होगा कि उनके बीच के स्पेस का खास ख्याल रखें.
अगर आप बागवानी करना चाहते हैं तो सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात ये होती है कि आप कौन से पौधे का चयन करते हैं. क्योंकि कुछ पौधे आपके क्षेत्र में ग्रो नहीं होते इसलिए उन पौधों को चयन करें जो आपके बागवानी के लिए बेहतर हो. वहीं आप बागवानी में उन पौधों को लगाएं जिसकी अवधि लंबी हो.
आप घर में बगीचे में बागवानी करते इन बातों को भी ध्यान रखें कि आप अधिक बड़ा पौधा न लगाएं. दरअसल बगीचे के हिस्से में एक बड़ा पेड़ लगाने से काफी नुकसान होता है. क्योंकि बड़े पेड़ अक्सर घर में प्रवेश करने वाले प्रकाश को रोकते हैं. इसलिए छोटे पौधे हमेशा बागवानी के लिए बेहतर विकल्प होता हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today