आज हम आपको चार ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सूर्य के प्रकाश की जरूरत नहीं होती है, फिर भी जो रात और दिन एयर प्यूरीफायर का काम करता है.
पीस लिली, स्नेक प्लांट, जीजी प्लांट, मनी प्लांट. ये सभी प्लांट 24 घंटा ऑक्सीजन देते हैं. यह चारों पौधा सकारात्मक सोच को बढ़ाने में मदद करता है.
पीस लिली के पौधे के अंदर हवा शुद्ध करने का विशेष गुण होता है. नासा के रिसर्च के मुताबिक, पीस लिली का पौधा भी घर में प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है. पीस लिली का पौधा सांस के मरीजों के लिए जीवन रक्षक है.
जीजी प्लांट हवा से जहरीले केमिकल तत्व जाइलीन, टोल्यूनि, आदि को निकालता है, जो एक एयर प्यूरीफायर प्लांट का काम करता है. इसे बच्चों,पशुओं से दूर रखना चाहिए.
स्नेक प्लांट को मदर इन लॉ टंग, संसेविया ट्रिफ़सिआटा नाम से भी जाना जाता है. यह मुख्य रूप से एशिया और अफ्रीका का पौधा है. इसके पत्ते हमेशा हरा और तलवार के आकार का होता है. ये 24 घंटे co2 को ऑक्सीजन में तबदील करता रहता है.
घर में मनी प्लांट लगाना बहुत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में मनी प्लांट होता है वहां धन और सुख-समृद्धि का वास रहता है. यह ऑक्सीजन देने के साथ ही घर का वातावरण खुशनुमा बनाए रखता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today