मऊरानीपुर एसडीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करते परेशान किसानउत्तर प्रदेश के झांसी में डीएपी खाद की किल्लत अब किसानों के सब्र के पार जा चुकी है. खाद के लिए लगातार चक्कर काट रहे किसानों ने शनिवार को मऊरानीपुर एसडीएम आवास के बाहर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. उनकी मांग थी कि किसानों को तुरंत खाद उपलब्ध कराई जाए. हालात इतने बिगड़े कि किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक तक हो गई. इससे एक दिन पहले ही बंगरा ब्लॉक के उल्दन खाद केंद्र पर नाराज महिला किसानों ने पत्थरबाजी कर अपना गुस्सा जताया था. आखिरकार तहसीलदार के मौके पर पहुंचने और आश्वासन देने के बाद किसानों ने धरना खत्म किया.
दरअसल, जिले में डीएपी खाद की किल्लत लगातार बनी हुई है. शनिवार को झांसी के मऊरानीपुर तहसील में सैकड़ों किसानों ने एसडीएम आवास के बाहर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. किसानों का आरोप था कि एक महीने पहले खाद के लिए सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने के बावजूद उन्हें अब तक सूची में शामिल नहीं किया गया है. धरने के दौरान बड़ी संख्या में महिला किसान भी मौजूद रहीं. किसानों का कहना था कि बिना खाद के फसल बोना असंभव हो गया है और प्रशासन सिर्फ आश्वासन दे रहा है, समाधान नहीं. किसानों ने साफ चेतावनी दी कि जब तक खाद नहीं मिलेगी, तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे.
किसानों के धरने की जानकारी मिलते ही एसडीएम श्वेता साहू के आवास पर तैनात गार्डों ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इससे हालात और बिगड़ गए. मौके पर किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई. किसानों की भीड़ बढ़ती देख प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार ललित कुमार पांडे मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी को खाद उपलब्ध कराई जाएगी. तहसीलदार के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया और उनके साथ पीसीएफ केंद्र की ओर रवाना हुए.
गौरतलब है कि झांसी जिले में यह लगातार दूसरा दिन था जब खाद संकट को लेकर किसानों ने मोर्चा खोला. शुक्रवार को भी बंगरा ब्लॉक के उल्दन खाद केंद्र के बाहर नाराज महिला किसानों ने खाद न मिलने से गुस्से में आकर पथराव कर दिया था. लगातार बढ़ती किल्लत ने किसानों के बीच आक्रोश का माहौल बना दिया है. किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन जल्द समाधान नहीं करता, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और भी बड़ा रूप ले सकता है.
इस दौरान मौके पर मौजूद प्रदर्शकारी किसान सीताराम ने बताया कि हम लोग सुबह से खाद लेने केंद्र पहुंच जाते हैं पर खाद नहीं मिलता. आज हम एसडीएम साहब के पास आए हैं शिकायत करने. वहीं मऊरानीपुर तहसीलदार ललित कुमार ने बताया कि एक लिस्ट खाद केंद्र पर लगाई गई थी और किसान बता रहे कि वहां लगी लिस्ट फाड़ दी गयी है. हमारे पास लिस्ट है और जिसका नाम लिस्ट में है उन सब को खाद मिलेगी.
(रिपोर्ट: अजय झा)
ये भी पढें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today