Nakli Khad: यूपी के औरैया में नकली खाद रैकेट का भंडाफोड़, Fake DAP की इतनी बोरियां हुई बरामद

Nakli Khad: यूपी के औरैया में नकली खाद रैकेट का भंडाफोड़, Fake DAP की इतनी बोरियां हुई बरामद

औरैया में पुलिस और कृषि विभाग ने प्लास्टिक सिटी स्थित एक मकान से नकली डीएपी बेचने वालों पर कार्रवाई की. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जानिए मामले में क्‍या कार्रवाई की गई...

Advertisement
Nakli Khad: यूपी के औरैया में नकली खाद रैकेट का भंडाफोड़, Fake DAP की इतनी बोरियां हुई बरामदनकली डीएपी की बोरियां जब्‍त

देशभर में खाद की सप्‍लाई सुचारू रखने, कालाबाजारी और नकली खाद पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. उत्‍तर प्रदेश में भी खाद की निगरानी को लेकर सरकार सख्‍त है. इस बीच, औरैया एक बार फिर पुलिस और कृषि विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है, जहां पर औरैया मुख्यालय के पास प्लास्टिक सिटी में एक मकान से नकली डीएपी खाद की 500 बोरी बरामद की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट किया है. 

मकान की घेराबंदी कर अंदर घुसी पुलिस

छापेमारी के दौरान मौके से खाली बोरी और पैकि‍ंग करने वाली मशीन के साथ अन्य उपकरण बरामद किए गए. यह पूरा मामला औरैया प्लास्टिक सिटी कंचौसी का है. दरअसल, औरैया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्लास्टिक सिटी के पास एक मकान में नकली डीएपी खाद की पेकिंग की जा रही है. इसके बाद चौकी इंचार्ज के साथ साथ पुलिस टीम ने मकान की घेराबंदी की और अंदर जाकर धावा बोल दिया. 

बोरियों में नकली खाद पैक कर रहे थे आरोपी

अंदर पहुंचकर पुसिल ने देखा कि पांच लोग नकली डीएपी को असली डीएपी खाद की खाली बोरियों में पैक कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने जिला अधिकारी को सूचना दी. बाद में जिलाधिकारी और जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र वर्मा और नायब तहसीलदार के साथ-साथ टीम घटनास्थल पर पहुंची. यहां पांचों लोगों ने पूछताछ में बताया कि वे यह नकली डीएपी जयपुर से लाए थे और यहां पैकिंग कर किसानों को बेचने के लिए लाए थे. 

पुलिस ने आरोप‍ियों को भेजा जेल

पुलिस और कृषि विभाग की टीम ने सभी जब्‍त कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपि‍यों की पहचान सौरभ यादव, दीपक, प्रीतम और मुकेश के रूप में हुई. यह चारों औरैया जिले के रहने वाले हैं. सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

मुख्‍य आरोपी कानपुर देहात का

औरैया के जिला अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्‍लास्टि सिटी के पास नकली खाद बनाए जाने का खुलासा हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को पकड़ा है. इस मामले का मुख्य आरोपी कानपुर देहात का रहने वाला है और पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस कार्रवाई में करीब 500 बोरी नकली खाद जब्त की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

मालूम हो वैसी ही किसानों में रबी फसलों खासकर गेहूं के लिए डीएपी खाद की मांग बहुत ज्‍यादा है. ऐसे में पुलिस और कृषि विभाग की कार्रवाई से किसानों का नुकसान होने से बच गया. पुलिस जांच में जुटी है कि ग‍िरोह के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं. (सूर्य प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट)

POST A COMMENT